लखनऊ मेट्रो का स्पीड ट्रायल आज
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ में मेट्रो का संचालन जल्द शुरू हो सकता है। इसका स्पीड ट्रायल सोमवार को मुख्य मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की देखरेख में किया जाएगा। यह ट्रायल ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच होगा। मेट्रो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, राजधानी में मेट्रो चलाने के लिए सीएमआरएस द्वारा चार दिन तक सभी स्तर से निरीक्षण किया गया था।
read more : कश्मीर को अपनी पहचान बनाए रखनी चाहिए : राजनाथ
विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए…
इसके बाद लोड टेस्टिंग के निर्देश दिए गए थे। यह टेस्टिंग भी लखनऊ मेट्रो करवा चुका है। अब अप व डाउन लाइन पर स्पीड ट्रायल किया जाएगा। आठों स्टेशनों के बीच ट्रायल होता है तो मेट्रो यह दूरी 9.41 मिनट में पूरी करेगी। मैं लखनऊ सहित सारे देश के लोगों को कहना चाहता हूं कि विकास कोई भी करे, सबको ताली बजानी चाहिए, ढोल बजाना चाहिए। विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए। ’
सरकार से मेट्रो चलाने की इजाजत मांगेगी
’राजनाथ ने बताया कि लखनऊ मेट्रो में भारत सरकार का भी पूरा का पूरा सहयोग है। हजारों करोड़ रुपये की गारंटी भारत सरकार ने दी है। उत्तर प्रदेश सरकार का भी योगदान है। दोनों के समन्वय से लखनऊ वासियों को मेट्रो की सुविधा मिल सकेगी ।सूत्रों के अनुसार, सीएमआरएस सतीश कुमार पांडे सोमवार को निरीक्षण करने के बाद इसी सप्ताह क्लीयरेंस दे सकते हैं। क्लीयरेंस मिलते ही एलएमआरसी प्रदेश सरकार से मेट्रो चलाने की इजाजत मांगेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)