पीएम मोदी ने बैठक में मंत्रियों से की चर्चा
श्रमिकों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, सीमित घरेलू उड़ानों को मिल सकती है अनुमति
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनें Special trains चलाने के लिए शीर्ष अधिकारियों और प्रमुख मंत्रियों के साथ एक बैठक की।
माना जा रहा है कि बैठक में तीन मई के बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन समाप्त होने पर सरकार के समक्ष आने वाली विभिन्न परिस्थितियों के बारे में चर्चा की गई। एक जानकार सूत्र ने बताया कि संभावना है कि कठोर शर्तों के साथ सीमित घरेलू उड़ानों के संचालन के बारे में चर्चा की गई होगी।
गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और नागरिक उड्डययन मंत्री हरदीप पुरी इस बैठक में भाग लेने वाले महत्वपूर्ण सदस्य थे। साथ ही इस इस बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधान सचिव भी मौजूद थे।
सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का होगा पालन
बैठक में संभवत: प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए सीमित Special trains को चलाने पर भी चर्चा हुई है। इसी क्रम में तेलंगाना से झारखंड के लिए शुक्रवार शाम पांच बजे ट्रेनें रवाना की गयीं।
वहीं सरकार अन्य स्पेशल ट्रेनों को चलाने की संभावना पर भी विचार कर रही है, ताकि फंसे प्रवासी लोगों को उनके घर पहुंचाया जा सके। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को सुनिश्चित किया जाए।
ट्रेन्स चलाए जाने का रास्ता साफ
दूसरी ओर कहा गया है कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों को निकालने के लिए Special trains चलाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड को Special trains के संचालन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। अब राज्य सरकारें और रेलवे बोर्ड Special trains के संचालन से जुड़ी सभी व्यवस्था करेंगे।
यह भी पढ़ें: घर वापसी : 1200 मजदूरों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं लोग
लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने उनके लिए Special trains चलाने की परमिशन दे दी है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में इस बारे में फैसला हुआ।
सभी जोन्स के लिए निर्देश
रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोन्स के लिए निर्देश जारी किए हैं। उनसे कहा गया है कि वे राज्यों से उनकी डिमांड का पता करें। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो आज-कल में कई और Special trains शुरू की जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र से अपने वर्कर्स को लाने के लिए क्लियरेंस दे दिया है। हालांकि बिहार ने अभी तक रजामंदी नहीं दी है।
रेलवे को है इस बात की चिंता
रेलवे के लिए परेशानी का सबब ये है कि ट्रेनें चलाने के ऐलान के बाद कहीं स्टेशंस पर भारी भीड़ ना जुट जाए। मुंबई में ऐसी ही अफवाह पर हजारों प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए बान्द्रा स्टेशन पर जमा हो गए थे। रेलवे को टेंशन है कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। इतनी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ जाएंगी और कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाएगा।
रेलवे ने बताया- किसे मिलेगी यात्रा की अनुमति
रेल मंत्रालय ने कहा कि केवल उन्हीं यात्रियों को भेजा जाएगा जिनमें खांसी, सर्दी या बुखार जैसे लक्षण नहीं होंगे। भेजने वाले राज्य सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों और अन्य सावधानियों के साथ सेनिटाइज बसों में निर्धारित रेलवे स्टेशन पर बैच में लाना होगा। गंतव्य पर पहुंचने के बाद यात्रियों को राज्य सरकार के हवाले किया जाएगा, जो यात्रियों के स्क्रीनिंग, क्वारंटीन संबंधी सभी की व्यवस्था करेंगे।
यह भी पढ़ें: 3 मई के बाद लॉकडाउन से मिलेगी छूट? जानिये, पीएम क्यों कर रहे हैं जरूरी meeting!
केरल से ओडिशा के लिए आज रवाना होगी दूसरी ट्रेन
कोरोना वायरस लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर भेजने के लिए आज दूसरी स्पेशल ट्रेन केरल के अलुवा से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी। दक्षिणी रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक त्रिवेंद्रम डॉ राजेश चंद्रन ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि रेलवे अपने राज्यों में प्रवासियों को वापस ले जाने का लिए परिवहन का प्रमुख साधन होगा। 1140 यात्रियों की क्षमता वाली एक ट्रेन आज अलुवा से भुवनेश्वर के लिए शुरू हो रही है।
तेलंगाना से झारखंड गई पहली ट्रेन
लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही पैसेंजर्स के लिए ट्रेनें बंद थीं। बार-बार डिमांड हो रही थी कि प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें खोल दी जाएं। झारखंड सरकार के अनुरोध पर केंद्र ने शुक्रवार को एक स्पेशल ट्रेन चलाने की इजाजत दे दी। यह स्पेशल ट्रेन तेलंगाना के लिंगमपल्ली में फंसे 1,200 प्रवासियों को झारखंड के हटिया तक ले जाने के लिए रवाना की गई, जो रात करीब 11 बजे हटिया पहुंचेगी। आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया, ’24 बोगियों वाली यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई।’
राज्य सरकारों के अनुरोध पर चलेंगी ट्रेन
ये स्पेशल ट्रेनें पॉइंट-टू-पॉइंट राज्य सरकारों के अनुरोध पर चलेंगी। इस दौरान स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। ट्रेन संचालन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार और रेलवे मिलकर स्पेशल नोडल ऑफिसर की नियुक्ति कर सकते हैं। इनकी जिम्मेदारी श्रमिक स्पेशल ट्रेन का उचित संचालन होगा।
यात्रियों की पहले होगी स्क्रीनिंग
यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी होगी कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग सही तरीके से हो और स्वस्थ लोग ही ट्रेन में सफर करें। अलग-अलग जगहों से लोगों को सैनिटाइज बस द्वारा स्टेशन तक लाने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का प्रमुखता से पालन करना होगा।
हर यात्री के लिए मास्क जरूरी
ट्रेन में यात्रा करने के दौरान हर यात्री को मास्क पहनना जरूरी है। यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि जो यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं उनके लिए खाने का उचित प्रबंध किया जाए। खाने का प्रबंध वहीं किया जाएगा जहां से यात्रा शुरू हो रही है। रेलवे अपने स्टॉफ की मदद से ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेगी।
बीच सफर में खाना रेलवे देगी
अगर ट्रेन लंबे रूट पर जा रही है तो यात्रियों को बीच सफर में भी खाना मिलेगा। बीच सफर में खाने का बंदोबस्त रेलवे की तरफ से किया जाएगा। गंतव्य स्थान पहुंचने के बाद यात्रियों को उनके घर तक कैसे भेजा जाए, स्टेशन पर स्क्रीनिंग, जरूरत पड़ने पर क्वारंटीन करने जैसी जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी।
देश के साथ खड़े हैं
रेल मंत्रालय के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर राजेश दत्त वाजपेयी ने प्रेस नोट जारी कर इसकी पूरी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रेलवे में काम करने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर देश के साथ खड़े हैं। साथ ही देश के लोगों से भी पूरी मदद की उम्मीद कर रहे हैं।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)