सर्राफा व्यवसायियों की सुरक्षा का हो विशेष प्रबंध, सीपी से मिले व्यापारी
वाराणसी व्यापार मंडल के प्रतिनिधि अध्यक्ष किशन सेठ के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर से मिल सर्राफा व्यापारियों ने प्रदेश में उनके भाई-बंधुओं संग हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की.
सर्राफा कारोबारियों के साथ आए दिन हो रही लूटपाट की घटना को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस कमीश्नर मोहित अग्रवाल से मिला. पांच सूत्रीय ज्ञापन उन्हें सौंपते हुए सर्राफा कारोबारियों ने मांग उठाई कि उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाए.वाराणसी व्यापार मंडल के प्रतिनिधि अध्यक्ष किशन सेठ के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर से मिल सर्राफा व्यापारियों ने प्रदेश में उनके भाई-बंधुओं संग हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की.अध्यक्ष किशन सेठ ने कहा कि लूट व हत्या की घटनाओं से व्यापारी भयभीत हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में भय का माहौल खराब है. इस माहौल में वे व्यापार कैसे करें, यह उनके सामने यक्ष प्रश्न हैं. सरकार की तरफ से सर्राफा व्यवसायियों का 50 लाख रुपये को बीमा किया जाए.
दिए जाएं शस्त्र लाइसेंस
इसी क्रम में महामंत्री मुकंद सेठ ने कहा कि सरकार को व्यापारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए. इसके तहत व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराएं जो आवेदनकर्ता हो. वहीं संरक्षक कमल कुमार सिंह ने सीपी को सुझाव दिया कि सभी थानों पर सर्राफा व्यवसायियों संग पुलिस के साथ बैठक हो जिससे कारोबारी अपनी समस्या उनसे साझा कर सकें.
ये रही मांगें
पुलिस कमिश्नर को सर्राफा व्यवसियों की तरफ से ये पांच सूत्रा मांगों का पत्रक सौंपा गया इसमें सर्राफा बाजार समेत व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. वाराणसी कमिश्नरेट के तहत सभी थाना क्षेत्र में आने वाले बाजार में फैंट दस्तों की लगातार गश्त कराई जाए.
Also Read- ट्विटर पर पोस्ट कर युवक को परेशान करने के मामले में मुकदमा
सभी थानों में सर्राफा व्यवसायियों के साथ मासिक बैठक आयोजित की जाए. सर्राफा व्यवसायियों के लंबित शस्त्र लाइसेंस को जारी किया जाए. साथ ही व्यवसायियों संग पिछले दिनों उन घटनाओं का पर्दाफाश किया जाए जिसका अनावरण अभी तक नहीं हो सका है.
Also Read- Pollution Report Trending Newsअन्य बड़ी ख़बरेंउत्तर प्रदेश
इनकी रही मौजूदगी
पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से मीरापुर बसहीं व्यापार मंडल के संरक्षक महेश्वर सिंह, भोजूबीर के राजकुमार सेठ, आनंद सोनकर, रवि सर्राफ, आशीश सेठ, कमले वर्मा, अभिषेक सेठ समेत कई सर्राफा व्यवसायी मौजूद थे.