मूल प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था ‘राजीव गाधी’ शब्द : स्पीकर
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिए जाने संबंधी विवादित प्रस्ताव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) जहां चौतरफा हमले झेल रही हैं, वहीं अब दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा है कि सदन में ऐसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है और ‘राजीव गांधी’ शब्द मूल प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था।
राजीव गांधी शब्द असली प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था
गोयल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘राजीव गांधी शब्द असली प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था जो सदन में पेश किया गया था। आप के जरनैल सिंह ने जो कहा वह पारित नहीं हुआ।’
राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के पक्ष में नहीं पार्टी
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी विवाद पैदा होते देख सफाई दी थी कि उनकी पार्टी राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में पेश प्रस्ताव में गांधी से भारत रत्न वापस लेने का जिक्र नहीं था।
Also Read : बीजेपी की रथयात्रा पर होगा ‘सुप्रीम’ फैसला
पार्टी भले ही प्रस्ताव न पारित करने का दावा कर रही हो लेकिन विधानसभा की कार्यवाही के एक वायरल विडियो में गोयल राजीव गांधी विरोधी प्रस्ताव पास को स्वीकार करते दिख रहे हैं।