राजभर के बयान पर भड़के सपा कार्यकर्ता, घर पर फेंके अंडे-टमाटर

Om Prakash Rajbhar

यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर(Om Prakash Rajbhar) के शराब पर जाति विशेष के लिए दिए गए विवादित के एक दिन बाद लखनऊ स्थित उनके आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया। ओमप्रकाश राजभर ने एक दिन पहले ही अपने वाराणसी दौरे पर कहा था कि सबसे ज्यादा शराब का सेवन यादव और राजपूत समुदाय के लोग करते हैं।

सपा कार्यकर्ताओं ने घर पर फेंके अंडे-टमाटर

इससे नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ स्थित यूपी के मंत्री ओपी राजभर के आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए टमाटर फेंके। एक दिन पहले वाराणसी में शराबबंदी के समर्थन की मांग पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा था, ‘शराब तो सब पीते हैं पर यादव और राजपूत सबसे ज्‍यादा पीते हैं।’

Also Read : खुले में कूड़ा फेंका तो नहीं मिलेगा मुफ्त चावल, पढ़े क्या है पूरा मामला

बिहार की तर्ज पर यूपी में भी बंद हो शराब

राजभर ने बात करते हुए शराबबंदी को जरूरी बताया और कहा कि शराब से समाज को बहुत नुकसान हो रहा है। वाराणसी में राजभर ने बिहार की तर्ज पर उत्‍तर प्रदेश में भी शराबबंदी को लेकर आवाज उठाई। इसी दौरान उन्होंने कहा कि यादव और राजपूत बिरादरी सबसे ज्यादा शराब पीती है, क्योंकि ये उनका पुश्तैनी कारोबार है।

शराबंदी के खिलाफ शुरू करेंगे आंदोलन

इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘राजभर, चौहान, कुम्हार, लोहार सभी जाति के लोग शराब पीते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आप उस मां, बहन, बेटी के पास जाओ, वो जानती हैं कि क्या कष्ट है, मैं 15 साल से कह रहा हूं कि शराब बंद हो।’ बताया जा रहा है कि राजभर जल्द ही शराबबंदी के खिलाफ महाजन आंदोलन की शुरू करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत 20 मई को बलिया से होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)