सपा ने जारी पांचवींं सूची, आजमगढ़ से धर्मेंद्र को टिकट
सपा की नई सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम
यूपी: देश में लोकसभा चुनाव ( loksabha chunav) का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने आज प्रेस वार्ता कर इसका एलान कर दिया है. चुनाव का एलान होते ही समाजवादी पार्टी ( SAMAJWADI PARTY ) ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची भी जारी कर दी है. बता दें कि सपा की नई सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं.
आजमगढ़ से ताल ठोंकेंगे धर्मेंद्र यादव
गौरतलब है कि सपा ने नई सूची जारी करते हुए एलान किया कि आजमगढ़ से इस बार एक बार फिर धर्मेंद्र यादव ( DHARMENDRA YADAV ) ताल ठोंकेंगें. इतना ही नहीं धर्मेंद्र यादव के अलावा इस सूची में गौतमबुद्धनगर से डॉ. महेंद्र नागर, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार को मौका दिया गया है.
मिश्रिख में बदला गया उम्मीदवार
बता दें कि प्रदेश में बीजेपी के मिशन 80 को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी काफी सोच- समझ कर उम्मीदवारों का चयन कर रही है. अभी तक पार्टी सभी उम्मीदवारों का चयन नहीं कर पाई है. खास बात यह है कि सपा ने मिश्रिख से उम्मीदवार बदल दिया है. पार्टी ने रामपाल राजवंशी की जगह अब मनोज कुमार राजवंशी को मौका दिया है.
सपा ने अब तक किया 42 उम्मीदवारों का एलान
बता दें कि प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी ने अब तक कुल 42 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी कुल चार सूची जारी कर चुकी थी जबकि पार्टी की यह पांचवीं सूची है. खास बात यह है कि सपा ने 15 मार्च को ही चौथी सूची जारी की थी और ७ उम्मीदवार को मौका दिया था जबकि एक सीट TMC के खाते में दी है.
सात चरणों में होंगे चुनाव
प्रदेश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगें. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. जबकि आखरी और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा और मतगणना 4 जून को होगी.
Election Commission : पीएम मोदी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दी पहली प्रतिक्रिया
आजमगढ़ से धर्मेंद्र को फिर टिकट
लोकसभा 2019 में आजमगढ़ से खुद अखिलेश चुनावी मैदान में थे और उन्होंने BJP के दिनेश लाल यादव को हराया था. लेकिन विधानसभा 2022 में करहल से चुनाव जीतने के बाद विधानसभा चले गए और लोकसभा से इस्तीफा दे दिया. फिर इस सीट पर हुए उपचुनाव में दिनेश लाल यादव ने धर्मेंद्र यादव को 8 हजार वोटों से मात दी थी.