BJP को नया भारत चाहिए, जनता को नया पीएम चाहिए: अखिलेश यादव

SP president akhilesh yadav statement in mainpuri rally
SP president akhilesh yadav statement in mainpuri rally

मैनपुरी में महागठबंधन की चौथी और एतिहासिक रैली है। कारण 25 साल बाद मायावती और मुलायम सिंह यादव एक साथ एक मंच पर हैं और मायावती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जीत के लिए वोट अपील करेंगी। मुलायम सिंह यादव के मंच पर आते ही मायावती अपनी कुर्सी से उठ गयी और उनका स्वागत किया, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो के एक तरह मुलायम सिंह कुर्सी पर बैठे नजर ए और दूसरी तरफ अखिलेश यादव।

अखिलेश यादव का संबोधन: 

-मैं मायावती जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को जिताने की अपील जनता से की।

-देश बहुत नाजुक समय से गुजर रहा है, इस देश का किसान और खेती हमारी आत्मा हैं। हमारे किसान भाई दुखी हैं, गांव में रहने वालों के साथ धोखा हुआ है।

-युवाओं की नौकरी और रोजागर खत्म हो गया है। यह चुनाव देश के भविष्य और देश के दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों के भाग्य के लिए ।

-बीजेपी वाले कहते हैं कि हमें नया भारत बनाना है, जनता नया पीएम चाहती है।

-देश की सबसे बड़ी जीतों में मैनपुरी से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की जीत होनी चाहिए। दिल्ली को सपा-बसपा ने एक्सप्रेसवे बनाकर आपके करीब कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)