BJP को नया भारत चाहिए, जनता को नया पीएम चाहिए: अखिलेश यादव
मैनपुरी में महागठबंधन की चौथी और एतिहासिक रैली है। कारण 25 साल बाद मायावती और मुलायम सिंह यादव एक साथ एक मंच पर हैं और मायावती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जीत के लिए वोट अपील करेंगी। मुलायम सिंह यादव के मंच पर आते ही मायावती अपनी कुर्सी से उठ गयी और उनका स्वागत किया, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो के एक तरह मुलायम सिंह कुर्सी पर बैठे नजर ए और दूसरी तरफ अखिलेश यादव।
अखिलेश यादव का संबोधन:
-मैं मायावती जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को जिताने की अपील जनता से की।
-देश बहुत नाजुक समय से गुजर रहा है, इस देश का किसान और खेती हमारी आत्मा हैं। हमारे किसान भाई दुखी हैं, गांव में रहने वालों के साथ धोखा हुआ है।
-युवाओं की नौकरी और रोजागर खत्म हो गया है। यह चुनाव देश के भविष्य और देश के दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों के भाग्य के लिए ।
-बीजेपी वाले कहते हैं कि हमें नया भारत बनाना है, जनता नया पीएम चाहती है।