‘नीरज जी’ केअंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अखिलेश, देहदान पर मचा घमासान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पद्मभूषण महाकवि गोपाल दास नीरज के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकवि गोपाल दास जी आज भी हमारे साथ हैं। कुछ लोग कभी नहीं जाते, कहीं नहीं जाते। महाकवि गोपालदास ‘नीरज’ को आज अंतिम विदाई दी जाएगी।
पार्थिव शरीर को जनकपुरी में भी उनके आवास ले जाया जाएगा
अलीगढ़ में भी दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा। अलीगढ़ शहर में अंतिम यात्रा निकालने के बाद पार्थिव शरीर को जनकपुरी में भी उनके आवास ले जाया जाएगा। जहां स्थानीय लोग और उनके प्रशंसक नुमाइश मैदान में दो घंटे तक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, शाम चार बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Also Read : बांसुरी बजाते नजर आएं तेज प्रताप यादव
कॉलेज को क्लेम करने की सलाह दी है
वहीं, महाकवि गोपालदास नीरज के देहदान को लेकर परिवार में ही खींचतान हुई। दरअसल, दो साल पहले नीरज के बेटों ने जे.एन. मेडिकल कॉलेज में देहदान की स्वीकृति दी थी। लेकिन, अब मिलन प्रभात ने देहदान से इंकार कर दिया। मिलन प्रभात ने इसके पीछे तर्क दिया है कि गोपालदास का शरीर पहले ही खराब हो चुका है। हालांकि, शशांक प्रभाकर अभी भी देहदान के फैसले पर कामय हैं और कॉलेज को क्लेम करने की सलाह दी है।
वहीं, मेडिकल कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि जब तक परिवार में एकराय नहीं बनेगी। तब तक पार्थिव शरीर नहीं लिया जाएगा। आपको बता दें कि गोपालदास नीरज ने एक सामाजिक संस्थान के आग्रह के बाद देहदान का फैसला लिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)