महागठबंधन को ‘महामिलावट’ कहने वाले कहाँ मिट जाएंगे पता नहीं चलेगा : अखिलेश
यूपी के कुशीनगर और सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। इस मामले में सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश (Akhilesh) यादव ने योगी सरकार और भाजपा पर हमला बोला है।
अखिलेश ने कहा कि सरकार को सब पता है कि कौन ऐसी शराब बना रहा है, जितना शराब का काम चल रहा है इसमें कोई दल जिम्मेदार नही है इसमें सरकार ही जिम्मेदार है।
महामिलावट कहने वाले कहाँ मिट जाएंगे पता नहीं चलेगा
पीएम मोदी ने गुरुवार को संसद में महागठबंधन पर तंज सकते हुए इस महामिलावट का नाम दिया था। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन को महामिलावट कहने वाले कहाँ मिट जाएंगे पता नहीं चलेगा।
Also Read : जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को योगी सरकार का ‘मुआवजा मरहम’
पीएम नरेंद्र मोदी भाषण के दौरान आक्रामक मूड में थे, ऐसे में उन्होंने विपक्ष के बन रहे महागठबंधन पर तीखा वार किया था। उन्होंने इसे महामिलावट घोषित कर डाला था । मोदी ने कहा कि देश ने 30 साल तक मिलावट वाली सरकारें देखीं हैं, लेकिन अब जो महामिलावट वाले हैं वो इस तरफ (सत्ता पक्ष) नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग कोलकाता में मिल लेंगे, लेकिन केरल या यूपी से ही आपको निकाल दिया गया।
गौरतलब है कि मोदी के भाषण का एक-एक शब्द 2019 लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दिया गया। उन्होंने यहां से पूरे देश को मैसेज देना चाहा, इसलिए अपने भाषण में उन्होंने सरकार के काम और विपक्ष के भ्रष्टाचार को खुले तौर पर उजागर किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)