सपा ने 11 सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी, चंदौली से वीरेंद्र तो गाजीपुर से अफजाल को टिकट
मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक
Loksabha 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए अब महज 60 दिन का समय बचा है. वही उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी( sp) ने आज एक बार फिर 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सबसे खास बात क्या है कि समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर से भी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया. सपना यहां से अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है जबकि मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक और आंवला से नीरज मौर्य के नाम का ऐलान किया है.
सपा ने बनाया बसपा उम्मीदवार को प्रत्याशी
चुनाव से पहले यह चर्चा थी कि बहुजन समाजवादी पार्टी अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बना सकती है. लेकिन अफजाल अंसारी का समाजवादी पार्टी की सूची में नाम आ जाने के बाद अब बसपा में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. स्थितियां हो गई हैं कि अब बसपा गाजीपुर से किसको अपना सांसद बनाएं लेकिन वहीं कांग्रेस के लिए भी चिंताजनक बात पैदा हो गई है.
कांग्रेस की सीट पर भी सपा ने उतारा प्रत्याशी
सूत्रों की माने तो कहा जा रहा था कि कांग्रेस इस बार प्रतापगढ़ में अपना उम्मीदवार उतारने की कोशिश कर रही थी. लेकिन समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ पर भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया. अखिलेश यादव ने राहुल की भारत जोड़ो नया यात्रा में शामिल होने से पहले सवाल किया था कि सीट शेयरिंग फाइनल हो जाए तो बेहतर रहेगा.
लिस्ट के साथ जारी किया संदेश
11 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी के साथ समाजवादी पार्टी ने एक संदेश भी स्पष्ट रूप से जारी किया है. संदेश में कहा गया है कि जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल का सपा के साथ गठबंधन में नहीं है. पिछले कई दिनों से यह कहा जा रहा था कि जयंत ने तस्वीरें शेयर कर गठबंधन का ऐलान किया. तब कहा जा रहा था कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट रालोद के खाते में दी है हालांकि जब सपा ने हरेंद्र मलिक को बतौर उम्मीदवार ऐलान कर दिया तो अब गठबंधन को लेकर कोई शंका नहीं प्रतीत हो रही है.
ईश्वर ने मुझे राष्ट्र रूपी मंदिर के निर्माण का जिम्मा है सौंपा : मोदी
सूची में इन दिग्गजों के नाम
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के तरफ से जारी 11 उम्मीदवारों की सूची में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मोर्य शाहजहांपुर से राजेश कश्यप हरदोई से उषा वर्मा, मोहनलालगंज से आर चौधरी प्रतापगढ़ से डॉक्टर एसपी सिंह पटेल बहराइच से रमेश गौतम गाजीपुर से अफजाल अंसारी और चंदौली से वीरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.
मौजूदा समय में सपा के तीन सांसद
मौजूदा समय में यदि समाजवादी पार्टी के सांसदों की बात की जाए तो पार्टी के पास केवल तीन ही सांसद है. बहुजन समाजवादी पार्टी के 10 और रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली सोनिया गांधी राज्य से एकमात्र कांग्रेस सांसद हैं.