मायावती पर SP का पलटवार, यादव वोट नहीं करते तो 4 सीटों पर सिमट जाती BSP
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव की हार का ठीकरा समाजवादी पार्टी पर फोड़ा है।
मंगलवार को मायावती ने कहा कि उन्हें यादव वोट नहीं मिले। बसपा सुप्रीमो के इस बयान का अब सपा ने कड़ा पलटवार किया है।
सपा वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने दो टूक कहा है कि बसपा से बड़ी पार्टी सपा है। साथ ही रामगोपाल ने कहा कि अगर यादवों ने वोट नहीं दिया होता तो बसपा 10 की जगह 4 या 5 सीटों पर ही सिमट जाती।
अलग हुए बुआ-बबुआ-
2014 के लोकसभा चुनावों में शून्य सीटों के मुकाबले 2019 के चुनाव में सपा-रालोद के साथ गठबंधन करके दस सीटें जीत लेने के बाद बसपा संगठन में जान फूंककर मायावती, बबुआ अखिलेश को टाटा कहकर निकल गयीं।
यही हाल अखिलेश का भी रहा। अखिलेश ने भी बिना देरी किये अपनी तरफ से गठबंधन तोड़ने के संकेत दे दिये। अखिलेश ने आजमगढ़ में पत्रकारों से साफ कह दिया कि फिलहाल उनकी पार्टी अकेले ही आगे बढ़ेगी और 2022 में सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें: इशारों-इशारों में अलग हुए बुआ बबुआ
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव हारते ही बुआ-बबुआ आमने-सामने
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)