बुआ की भेजी ब्लैक मर्सिडीज से मिलने आये थे अखिलेश
यूपी उपचुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव बीएसपी की मुखिया मायावती से मिलने उनके आवास पहुंचे और सियासी हलचलें तेज हो गईं। अखिलेश ने मायावती से मिलकर आभार व्यक्त किया और जीत की बधाई दी।
अखिलेश यादव, मायावती से मिलने पहुंचे थे
इतना ही नहीं मायावती ने खुद अखिलेश के लिए एक मर्सेडीज कार भिजवाई थी। सूत्रों के अनुसार, चुनाव जीतने के बाद कभी एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे दोनों दलों के नेताओं की मुलाकात बहुत कम समय में तय हुई।बीएसपी के समर्थन से गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर मिली जीत का आभार व्यक्त करने के लिए अखिलेश यादव, मायावती से मिलने पहुंचे थे।’
also read : यूपी उपचुनावः …लेकिन पिक्चर अभी बाकी है
यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और मॉल एवेन्यू में मीडिया का जमावड़ा लग गया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार की शाम करीब सात बजे राज्यसभा सांसद संजय सेठ के साथ मॉल एवेन्यू स्थित मायावती के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात थी। करीब ढाई दशक बाद पहली सार्वजनिक मुलाकात में 45 मिनट तक दोनों नेताओं में लंबी बातचीत हुई।
ब्लैक मर्सेडीज अखिलेश के विक्रमादित्य मार्ग स्थित घर भिजवाई
इससे पहले फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में भारी जीत के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। सूत्रों के अनुसार, एक वरिष्ठ बीएसपी नेता ने अखिलेश को कॉल कर बधाई दी और उन्हें मायावती से मिलने के लिए मनाया। अखिलेश मान गए और उन्होंने मायावती से खुद बात कर मुलाकात की इच्छा जाहिर की। इस पर मायावती ने सहमति जताई और अपनी ब्लैक मर्सेडीज अखिलेश के विक्रमादित्य मार्ग स्थित घर भिजवाई।
सात बजे मायावती के आवास पहुंचे अखिलेश
सूत्र यह भी कहते हैं कि बीएसपी के राष्ट्रीय सेक्रटरी सतीश चंद्र मिश्रा और बीएसपी सांसद अशोक सिद्धार्थ ने दोनों की मुलाकात में अहम किरदार अदा किया। शाम करीब सात बजे काली मर्सेडीज से ही अखिलेश अपने काफिले के साथ मायावती के घर पहुंचे। हालांकि दोनों दल के नेताओं के बीच क्या बात हुई यह अभी सामने नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश ट्रेडमार्क वाली लाल टोपी पहनकर मायावती को उपचुनाव में उनके उम्मीदवारों के समर्थन देने के लिए आभार जताया। करीब एक घंटे बाद अखिलेश बाहर आए और हाथ हिलाकर मीडिया का अभिवादन किया लेकिन कुछ कहे बिना ही चले गए।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)