मैनपुरी: मायावती के साथ आने से ख़ुशी- मुलायम सिंह
मैनपुरी में महागठबंधन की चौथी और एतिहासिक रैली है। कारण 25 साल बाद मायावती और मुलायम सिंह यादव एक साथ एक मंच पर हैं और मायावती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जीत के लिए वोट अपील करेंगी। मुलायम सिंह यादव के मंच पर आते ही मायावती अपनी कुर्सी से उठ गयी और उनका स्वागत किया, जिसके बाद बसपा सुप्रीमो के एक तरह मुलायम सिंह कुर्सी पर बैठे नजर ए और दूसरी तरफ अखिलेश यादव।
मुलायम सिंह यादव का संबोधन:
रैली में संबोधन की शुरुआत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने की। उन्होंने कहा कि मायावती का स्वागत करता हूँ। उनके साथ आने की खुशी हैं। ज्यादा लम्बा भाषण नहीं दूंगा।
वहीं उन्होंने इस दौरान मंच से बड़ा एलान करते हुए कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है, आप सब चाहते थे इसलिए चुनाव में खड़ा हुआ हूँ। बता दें कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सपा प्रत्याशी हैं।
बहुत दिनों के बाद हम और मायावती एक मंच पर हैं। आपसे कहना चाहते हैं मैनपुरी में आकर हम… चुनाव में हमें भारी बहुमत से जिता देना।
ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह PM मोदी की तरह फर्जी पिछड़ी जाति के नहीं हैं: मायावती
पहले जिताते आए हो, पहले से ज्यादा जिताना। मेरे भाषण आप बहुत सुन चुके हैं, ज्यादा नहीं बोलूंगा…
आज महिलाओं का शोषण हो रहा है। बहुत जबर्दस्त तरीके से। इसके लिए हमने लोकसभा में सवाल उठाया। संकल्प लिया गया कि महिलाओं का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
मैनपुरी के लोगों आखिरी बार हम आपके कहने पर खड़े हुए हैं। भारी बहुमत से हमें जिताना। जिताओगे क्या?
इसलिए हम अपील करने आए हैं। आज हमारी आदरणीय मायावती जी आई हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। मैं आपके इस अहसान को कभी नहीं भूलूंगा। मायावती जी का बहुत सम्मान करना हमेशा। समय-समय पर उन्होंने हमारा साथ दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)