लखनऊ में सपा-भाजपा के कार्यकर्ता भिड़े, एक का सिर फटा…

0

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच लखनऊ में रामाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल के बाहर आज भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लात-घूंसे चलाए गए. सपा के एक कार्यकर्ता का सिर फट गया.

दोनों की तरफ से लगाए जा रहे आरोप

लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल के बाहर जमकर हंगामा हो गया. यहां सपा के कार्यकर्ताओं और भाजपा के कार्यकर्तों के बीच मारपीट हो गई. सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सपा के समर्थकों पर आरोप लगाया है. इस हंगामें में सपा के एक कार्यकर्ता का सिर फटने की जानाकारी भी सामने आ रही है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर जा पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर माहौल शांत कराया.

चुनाव को लेकर हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में चुनाव के रुझानों को लेकर बहसबाजी शुरू हुई थी. जो बढ़ते-बढ़ते विवाद में तब्दील हो गई. इसी वजह से कहासुनी मारपीट में तब्दीोल हो गयी. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए. इसी वजह से भीड़ के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ.

Also Read: ‘एग्जिट पोल फ्रॉड की होनी चाहिए जांच, क्या स्टॉक मार्केट…’- Dhruv Rathee

भाजपा-सपा में है कड़ी टक्कर

अभी तक के नतीजों के अनुसार यूपी में सपा सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. सपा को 36 सीटें मिलती नजर आ रही हैं जबकि भाजपा केवल 32 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में मात्र 1 सीट पर सिमटने वाली कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More