केरल : मानसून की पहली बारिश

0

तपती गर्मी में बारिश की बाट जोह रहे लोगों और खासतौर से किसानों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले ही केरल पहुंच गया है। इसी के साथ भारत में चार महीने चलने वाले बारिश के मौसम की शुरुआत भी हो गई है। अगले कुछ हफ्तों में यह उत्तर भारत की तरफ बढ़ेगा। भारतीय मौसम विभाग ने पुष्टि कर दी है कि केरल में मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि इस साल मॉनसून 1 जून को केरल के तट पर पहुंचेगा लेकिन तीन दिन पहले ही मॉनसून आ गया। मौसम की परिस्थितियों के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मॉनसून आगे बढ़ेगा और देश के बाकी हिस्सों को भी कवर कर लेगा।

60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश रेकॉर्ड की गई

कर्नाटक के तटीय इलाकों, बंगाल की खाड़ी के कुछ इलाकों में भी अगले 48 घंटे के अंदर ही मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। अगले डेढ़ महीने के अंदर पूरे देश में बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो इस साल बारिश सामान्य ही रहेगी। मौसम विभाग ने एक बयान में बताया कि पिछले 3-4 दिनों में 14 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर 60 प्रतिशत से ज्यादा बारिश रेकॉर्ड की गई है।

Also Read : अगले 24 घंटे में दस्तक देगा मानसून

दो एजेंसियों के बीच हुआ था मतभेद

इससे पहले प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट और भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के बीच मॉनसून के आने को लेकर मतभेद पैदा हो गया था। IMD का कहना है कि 10 मई के बाद लगातार दो दिन तक मॉनसून मॉनिटरिंग के 14 सेंटर्स पर 2.5 मिलीमीटर या फिर उससे ज्यादा बारिश रेकॉर्ड किए जाने के कारण मॉनसून के आने का समय दूसरे दिन को (29 मई) माना गया है।

दिल्लीवालों को अभी एक महीने का इंतजार

इसके अलावा यह भी बताया गया कि मॉनसून की घोषणा के लिए पश्चिमी विक्षोभ की हवाओं को समुद्र तल से 15,000 फीट से ऊपर होना चाहिुए। आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया, ‘सभी शर्तें पूरी होने के बाद ही मॉनसून के आगमन की घोषणा की गई है।’ महापात्रा ने कहा कि केरल में मॉनसून के दस्तक के बाद उम्मीद की जा सकती है कि दिल्ली में 29 जून के आसपास मॉनसून अपने समय पर पहुंचेगा।

6 जून तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो मॉनसून इसी गति से चलते हुए 5-6 जून को महाराष्ट्र तट पर पहुंचेगा और झमाझम बारिश होगी। इससे गर्मी से बेहाल मुंबईवासियों को भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

कब आता है मॉनसून

आपको बता दें कि सामान्यतौर पर केरल में मॉनसून 1 जून को पहुंचता है। इसके बाद यह उत्तर की ओर बढ़ता है और 15 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है। इस साल जल्दी बारिश शुरू होने को किसानों के लिए अच्छे संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में वे खरीफ की फसलों की बुवाई जल्दी शुरू कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More