दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सूक करेंगी ‘ताज’ का दीदार
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग-सूक पहुंच चुकी हैं। किम चार दिन की यात्रा पर रविवार को भारत पहुंचीं। सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी।
बुधवार को किम आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगीं
इसके बाद वह उन्होंने लखनऊ में ‘चिकनकारी’ करने वाले कारीगरों से मुलाकात की और फिर अयोध्या में स्मारक के भूमि पूजन समारोह और दीपोत्सव में शामिल होने रवाना हो गईं।अपने भारत दौरे के आखिरी दिन बुधवार को किम आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगीं। वह सुबह 10 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगीं। यहां से सीधे ताजमहल रवान हो जाएंगीं।
Also Read : सीएम योगी ने ‘अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम’ का किया उद्घाटन
करीब दो घंटे तक ताज के दीदार करने के बाद किम 12 बजे रवाना होंगीं। उधर दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी के ताज पहुंचने के कारण आम पर्यटकों के लिए ताजमहल तीन घंटे तक बंद रहेगा। किम की सुरक्षा के लिए आगरा में 6 एसपी, 11 सीओ, 27 इंस्पेक्टर और 600 सिपाही तैनात किए गए हैं।
इससे पहले दक्षिण कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग-सूक सोमवार शाम लखनऊ पहुंची। अमौसी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। किमजोंग-सुक मंगलवार को अयोध्या में आयोजित किए जा रहे दीपोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगीं।
बाद में देर रात मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास में दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत कई मंत्री व शासन के आला अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां सीएम योगी ने किमजोंग-सुक व कोरिया से आए अन्य अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)