अफगानिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में

0

T20WorldCup: ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. आज खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है . टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 56 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट पर आसानी से टारगेट चेज कर लिया.

9 ओवर में अफ्रीका ने जीता मैच…

बता दें कि यह पहले मौका है जब विश्वकप में अफ्रीका की टीम ने फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले हमेशा अफ्रीका के नाम चोकर्स का धब्बा लगा रहा है. टीम कभी भी बड़े मुकाबले में शानदार जीत हासिल नहीं कर पाती है. लेकिन इस बार टीम ने सभी मिथक को तोड़ते हुए यह कारनामा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका टीम ने 8.5 ओवर्स में ही टारगेट को चेज कर लिया. जहां टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन और कप्तान एडन माक्ररम ने 23 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया.

अफ़्रीकी गेंदबाजों ने किया कमाल…

आज के मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. मार्को जेसन ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं तबरेज शम्सी ने भी तीन विकेट अपने नाम किए. कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट हासिल किए जिसके चलते अफगानिस्तान के खिलाड़ी ज्यादा स्कोर नहीं बना सके.

अफगानिस्तान का विश्वकप में बना सबसे कम स्कोर…

बता दें कि यह पहले मौका है जब अफगनिस्तान की टीम ने विश्वकप में सबसे कम स्कोर बनाया है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो टीम के लिए गलत साबित हुआ. इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया. सिर्फ अजमतुल्लाह उमरजई ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. उन्होंने मैच में 10 रन बनाए जबकि टीम के दूसरे खिलाडियों में रहमानुल्लाह गुरबाज, नूर अहमद और मोहम्मद नबी अपना खाता तक नहीं खोल पाए.

विश्वकप फाइनल में पहली बार अफ्रीका…

बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है, क्योंकि इससे पहले आज तक टीम किसी भी विश्वकप के फाइनल में नहीं पहुंची है. अफ्रीका की टीम 1992 से वनडे और 2007 से टी- 20 विश्वकप खेल रही है.हर बात सेमीफइनल में आकर चोक कर जाती थी जिसके बाद उन पर चोकर्स का धब्बा लग गया था, लेकिन आज यह धब्बा भी उनके ऊपर से मिट गया.

असि नदी के पुनरुद्धार को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण और IIT-BHU के बीच हुआ समझौता

29 जून को भारत या इंग्लैंड से भिड़ेगा अफ्रीका…

टी20 विश्वकप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. जहां अफ्रीका आज खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से फाइनल खेलेगी. आज भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में जो भी टीम जीतेगी उससे साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल मैच खेलेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More