बीसीसीआई चीफ बने सौरभ गांगुली और पहना अपनी कप्तानी वाला पुराना ब्लेजर

0

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाल लिया।

उन्होंने अध्यक्ष बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो ब्लेजर पहना, वह काफी खास था।

इसके साथ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बोर्ड का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति का कार्यकाल भी खत्म हो गया।

आज भी कप्तानी के अपने पुराने दिनों से ज्यादा जुड़ाव

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली भले ही बीसीसीआई में सबसे ताकतवर शख्स बनकर उभरे हों लेकिन आज भी कप्तानी के अपने पुराने दिनों से ज्यादा जुड़ाव है।

बोर्ड की सालाना आम सभा बैठक (एजीएम) में पहुंचे

मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में बोर्ड की सालाना आम सभा बैठक (एजीएम) में पहुंचे गांगुली ने यहां औपचारिक तौर पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली।

इस मौके पर दादा ने जो ब्लेजर पहना था, वह बेहद खास था।

गांगुली आज अपना वह ब्लेजर पहनकर आए, जो उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनने पर मिला था।

ब्लेजर पर सवाल

‘द रॉयल बंगाल टाइगर’ अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद बुधवार को जब मीडिया से पहली बार मुखातिब हुए तो उनसे उनके ब्लेजर पर सवाल किया गया।

गांगुली ने बताया, ‘मुझे यह ब्लेजर तब मिला था, जब मैं भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त हुआ था।

इसलिए इस खास मौके पर मैंने इसे पहनने का फैसला किया।’

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर भी सवाल

पहली बार मीडिया के सामने आए तो उनसे महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर भी सवाल हुए।

गांगुली ने इसका अपने अंदाज में जवाब दिया।

धोनी को चैंपियन बताते हुए गांगुली ने कहा कि चैंपियन खिलाड़ी कभी भी जल्दी अपना खेल नहीं छोड़ते।

धोनी की बात करते हुए दादा ने अपने दौर का भी उदाहरण दिया।

उस समय उन्होंने करीब डेढ़ साल इंटरनैशनल क्रिकेट से बाहर रहने के बाद क्रिकेट में जोरदार वापसी की थी।

फिर अगले दो साल तक लगातार क्रिकेट खेला।

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये देगी शिवसेना

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : करणी सेना ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कही ये बात

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More