फिर तहलका मचाएंगे कालीन भैया, आ रहा है मिर्जापुर सीजन 2
कालीन भैया के नाम से फेमस हुए पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर ने आते ही तहलका मचा दिया था। कालीन भैया अब एक बार फिर तहलका मचाने आ रहे हैं।
अब जल्द ही वेब सीरीज की दूसरा भाग आने वाला है। अमेजन प्राइम वीडियो ‘मिर्जापुर’ के पहले सीज़न की सफलता के बाद अब दूसरे सीज़न को हरी झंडी मिल गयी है।
https://www.instagram.com/p/Bob0l1PnhSx/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
मिर्जापुर के पहले सीज़न के सभी एपिसोड अमेजन प्राइम वीडियो पर 200 से भी ज्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। प्राइम ओरिजिनल सीरीज़ मिर्जापुर के पहले सीज़न के प्रीमियर होने के दो महीने के ही अन्दर, अमेजन प्राइम वीडियो ने शो के दूसरे सीज़न का अनाउंसमेंट कर दिया है। जिसे दर्शकों और आलोचकों द्वारा समान रूप से पसंद किया गया है।
Also Read : जुमलेबाजी नहीं, 50 जवानों की शहादत का जवाब दें भाजपा : मायावती
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘मिर्जापुर’ के अगले सीज़न में मिर्जापुर की हिंसक दुनिया की कहानी को दर्शाया जाएगा, जो सत्ता के लालच में, लोगों को बदल देती है और उनसे बलिदान की मांग करते है। यह शो दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर रिलीज होने से पहले इस साल से प्रोडक्शन पर काम शुरू किया जाएगा।
मिर्जापुर के कलाकारों के मीमस हुए थे वायरल
मिर्जापुर सीरीज को लोगों ने इतना पंसद किया था कि सोशल मीडिया में इसके कलाकारों के मीम्स बनाकर जमकर वायरल किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)