PWD ने खड़े किए हाथ, निजी कंपनी करेगी बंगले की जांच
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को आवंटित बंगले का मूल्यांकन करने में सरकारी इंजिनियरों के पसीने छूट गए हैं। राज्य सम्पत्ति विभाग के बाद अब पीडब्ल्यूडी (PWD) के इंजिनियरों ने भी इससे हाथ खड़े कर दिए हैं। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने कहा है कि निजी कंपनी के इंजिनियरों की मदद के बिना मूल्यांकन संभव नहीं है। राज्य सम्पत्ति विभाग भी इसके लिए तैयार हो गया है। जल्द पीडब्ल्यूडी निजी कंपनी के इंजिनियरों की मदद लेगा।
आज तक इस तरह की क्वालिटी के टाइल्स और मार्बल्स नहीं देखे…
पीडब्ल्यूडी के इंजिनियरों की टीम ने गुरुवार को बंगले का मुआयना किया। इस दौरान बंगले में लगे बेल्जियम टाइल्स और अच्छे किस्म का वाइट मार्बल देखकर वे भौंचक रह गए। इसके बाद उन्होंने राज्य सम्पत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला को फोन मिलाया और कहा कि उन्होंने अपने निर्माण कार्यों में आज तक इस तरह की क्वालिटी के टाइल्स और मार्बल्स नहीं देखे हैं।
Also Read : जम्मू-कश्मीर : सेना के अगवा जवान की हत्या
इस वजह से यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि इसका दाम कितना होगा। इसके लिए किसी निजी कंपनी के आर्किटेक्ट या इंजिनियर की मदद लेनी होगी। इसके बाद राज्य सम्पत्ति विभाग ने निजी कंपनी की मदद लेने का फैसला किया। जल्द दिल्ली और लखनऊ की निजी कंपनियों के आर्किटेक्ट और इंजिनियर से संपर्क कर बंगले का मू्ल्यांकन करवाया जाएगा।
पड़ताल होगी की बंगले में क्या तोड़फोड़ की गई
राज्य सम्पत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला का कहना है कि इस बंगले में काफी निर्माण किया गया था। इस वजह से इसकी गहन पड़ताल होगी कि बंगले में क्या तोड़-फोड़ हुई है। बंगले का पीडब्ल्यूडी और राज्य सम्पत्ति विभाग के इंजिनियरों ने मुआयना किया है, पर उनकी अपनी क्षमता है। अब निजी कंपनी के आर्किटेक्ट या इंजिनियर की मदद ली जाएगी। पीडब्ल्यूडी उन्हीं की मदद से रिपोर्ट तैयार करेगा। इसमें कम से कम एक सप्ताह लगेगा।
निजी कंपनी करेगी बंगले का मूल्यांकन
अखिलेश के बंगले में रंगरोगन के साथ गृह प्रवेश की तैयारी चल रही है। कहा- आज तक इतनी अच्छी क्वालिटी के मार्बल नहीं देखे, दाम नहीं आंक सकते
मुलायम नए बंगले में शिफ्ट
मुलायम सिंह सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अपने बंगले में गुरुवार को शिफ्ट हो गए। यहां मुलायम सी-3/12 ए में रहेंगे तो उनके बगल में छोटे बेटे प्रतीक का बंगला तैयार हो रहा है। बंगले के बाहर केबिन में सुरक्षाकर्मी काबिज हो गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)