कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद कर मसीहा बने एक्टर सोनू सूद के घर आज आयकर विभाग की टीम पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़े छह जगहों का सर्वे किया। हालांकि कोई भी दस्तावेज जब्त नहीं किया गया है। दरअसल सोनू सूद के घर का आयकर विभाग ने आज ‘सर्वे’ किया।
बता दें कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 133ए के प्रावधानों के तहत किए जाने वाले ‘सर्वे (खातों के अवलोकन के) अभियान’ में आयकर अधिकारी केवल व्यावसायिक परिसरों और उससे जुड़े परिसरों में अवलोकन करते हैं। हालांकि, अधिकारी दस्तावेज जब्त कर सकते हैं।
कोरोना में बने थे मसीहा-
गौरतलब है कि कोविड महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में लोगों की जमकर मदद करके सोनू सूद ने मीडिया और आम लोगों की जमकर प्रशंसा हासिल की थी।
कोरोना महामारी के दौरान सोनू ने बड़ी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद की थी। उन्होंने ऐसे मजदूरों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए भोजन, वाहन आदि का इंतजाम भी किया था।
यह भी पढ़ें: ठेले से खरीदारी करते दिखे सोनू सूद, 120 रुपये की चप्पल का 50 रुपये लगाया दाम; देखिए ये मजेदार VIDEO
यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल से मिले सोनू सूद, क्या एक्टर करने जा रहे राजनीति में एंट्री ?