रील लाइफ में अक्सर विलेन बनकर दिल जीतने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में लाखों लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं। कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद को सोशल मीडिया पर सुपरहीरो से लेकर भगवान तक कहा जाने लगा है।
सोनू सूद ने कोरोना काल में हर किसी का दिल जीता है। नेता से अभिनेता और बच्चे से बुजर्ग तक, हर किसी ने सोनू सूद को सुपरहीरो बताया है। सोनू सूद 30 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको दिखाते हैं सोनू सूद की कुछ अनदेखी तस्वीरें।
मॉडल और प्रोड्यूसर भी हैं सोनू-
एक्टर सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा में हुआ था। सोनू सूद न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम किया हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक मशहूर हो चुके सोनू सूद इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग कर चुके हैं।
सोनू सूद सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि मॉडल और प्रोड्यूसर भी हैं। सोनू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में तमिल फिल्म ‘कल्लाजहगर’ से की थी। वहीं सोनू सूद की पहली बॉलीवुड फिल्म शहीद-ए-आजम (2002) से की थी।
एक्टिंग से जीता सबका दिल-
इस फिल्म से सोनू सूद ने सबका दिल जीता था लेकिन उन्हें असली पहचान ‘युवा’ फिल्म से मिली। इसके अलावा सोनू ने जोधा अकबर (2008, हिंदी), अरुंधति (2009, तेलुगू), दबंग (2010, हिंदी), जुलाई (2012, तेलुगू) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ें: एक फैन ने सोनू सूद से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मांगा आईफोन, एक्टर ने दिया ये जवाब
यह भी पढ़ें: इस सिंगर ने सोनू सूद के लिए बनाया गाना- ‘बंदा कमाल है’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)