30 जुलाई को सोनू सूद 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रील लाइफ में अक्सर विलेन बनकर लोगों में दहशत फैलाने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में लाखों लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं। कोरोना काल में सोनू ने लोगों की मदद कर पुण्य कमाया है।
एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर एक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। गाने के बोल हैं- ‘सोनू सूद बंदा कमाल है’। इस गाने का वीडियो यूट्यूब दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
इस गाने को राघव दुबे ने गाया है जबकि लिखा रंजित राइटर ने है। गाने को म्यूजिका मुन्ना मिश्रा द्वारा दिया गया है। कोरोना काल में सोनू सूद का एक अलग ही अवतार सामने आया है। इस महामारी के बीच हरसंभव मदद की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित होटल के दरवाजे भी मेडिकल वर्कर्स के लिए खोले थे। उन्होंने लॉकडाउन के समय में ट्रेन, एयरप्लेन, बस हर तरह से मजदूरों को घर पहुंचाने का काम किया है।
यह भी पढ़ें: मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा : सोनू सूद
यह भी पढ़ें: ‘गरीबों के मसीहा’ सोनू सूद का एक और बड़ा ऐलान, देंगे 3 लाख लोगों को रोजगार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]