कोई विष कन्या बुलाता तो कोई हुश्न की शहजादी, जिससे करती थी शादी उसी का हो जाता एनकाउंटर

0

लंबा कद, मॉडर्न लाइफ स्टाइल और फर्राटेदार अंग्रेजी के साथ देहव्यापार का धंधा चलाने वाली गीता अरोड़ा उर्फ सोनू पंजाबन ने आत्महत्या की कोशिश की।

सोनू पंजाबन के रूप में जानी जाने वाली गीता अरोड़ा को दवाओं का ओवरडोज लेने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोनू पंजाबन अपहरण, मानव तस्करी और देह व्यापार के मामले को लेकर जेल की सजा काट रही है।

अपनी खूबसूरत अदाओं के बल पर पुलिस प्रशासन को भी चकमा देने वाली सोनू पंजाबन को कोई विष कन्या बुलाता है तो कोई हुश्न की शहजादी। अपनी खूबसूरती और चालाकी के दम पर सोनू पंजाबन ने देह व्यापार का धंधा चलाया है।

चार शादी की लेकिन हर बार मारे गए पति-

Sonu Punjaban

वैसे तो इसकी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है लेकिन कहा जाता है कि कभी कॉलेज जाने वाली गीता अरोड़ा उर्फ सोनू पंजाबन ने हत्या में नाम जुड़ने के बाद रोहतक (हरियाणा) के नामी गैंगस्टर विजय से लव मैरिज की थी।

विजय यूपी के खूंखार हिस्ट्रीशीटर श्री प्रकाश शुक्ला का करीबी था जिसका 1998 में यूपी के गाजियाबाद में एनकाउंटर हो गया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश विशेष जांच दल ने विजय को हापुड़ में मार गिराया।

इसके बाद सोनू ने नजफगढ़ के दीपक नाम के एक वाहन ​चोर से शादी की लेकिन 2003 में असम पुलिस ने उसको भी एनकाउंटर में मार दिया।

बता दें कि 2003 तक गीता चोपड़ा के नाम से ही जानी जाती थी। दीपक के एनकाउंटर के बाद गीता सहारा ढूंढ़ने निकली तो सोनू ने दीपक के भाई हेमंत से शादी कर ली।

दरअसल, हेमंत से शादी होने के बाद ही गीता को नया नाम सोनू पंजाबन मिला। सोनू के साथ यहां भी वहीं हुआ, वर्ष 2006 में गुड़गांव पुलिस ने हेमंत को भी एक मुठभेढ़ में मार गिराया।

हेमंत के मारे जाने के बाद अशोक बंटी नाम का एक अपराधी सोनू पंजाबन से टकराया। अशोक ने ही सोनू को देहव्यापार के धंधे में उतारा। कुछ सालों बाद दिलशाद गार्डन पुलिस ने अशोक बंटी को एक एनकाउंटर में मार दिया।

जमाया देहव्यापार का धंधा-

sonu

इसके बाद सोनू पंजाबन ने खुद ने देहव्यापार के धंधे में कदम रख दिया। धीरे-धीरे देशभर में अपना देहव्यापार का धंधा जमा लिया और करोड़ों की मालिकन बन गई।

यह भी पढ़ें: ‘सेक्स रैकेट किंग’ सोनू पंजाबन ने की आत्महत्या की कोशिश

यह भी पढ़ें: सोनू पंजाबन के सेक्स रैकेट में हैं कॉलेज की कई लड़कियां

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More