इस बार सोनू निगम ने शेयर किया विडियो, कहा-गुडमॉर्निंग इंडिया
अजान के वक्त लाउड स्पीकर का इस्तेमाल करने की आलोचना कर विवाद में फंसे गायक सोनू निगम एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, इस बार उन्होंने अजान का पूरा वीडियों शेयर किया है। सोनू निगम ने ट्विटर पर करीब दो मिनट की वीडियो अपलोड किया है जो ऐसा लगता है कि उन्होंने ही रिकॉर्ड किए हैं।
Also read: एंजेलिना को मिल गया नया हमसफर, कर रही हैं डेट
सोनू ने इस वीडियो का शीषर्क ‘गुड मॉर्निंग इंडिया’ दिया है। हालांकि इसमें उन्होंने समय या स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि 17 अप्रैल को सोनू निगम ने कई ट्वीट कर अजान के लिए लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करने को ‘गुंडागर्दी’ करार दिया था। इसके बाद कोलकाता के एक मौलवी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी किया था और ऐसे ट्वीट करने के लिए उनका सिर मुंडाने की धमकी दी थी। जिसके बाद सोनू निगम ने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर खुद ही अपना सिर मुंडवा लिया।
सोनू निगम ने जोर देकर कहा कि उनके ट्वीट सुबह होने वाले अजान में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के खिलाफ है और उनमें किसी धर्म विशेष को निशाना नहीं बनाया गया है।
उन्होंने कहा, मैंने केवल लाउडस्पीकरों के खिलाफ बोला है। अपनी राय रखने का हर किसी को अधिकार है। मुझे मेरी राय रखने का अधिकार है और इसका गलत अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए। लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं हैं, वह किसी भी धर्म का हिस्सा नहीं हैं। इस विवाद के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें अजान से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्हें ऐसा महसूस होता है कि गायक ने जो कुछ भी कहा है उसका सम्मान किया जाना चाहिए और उस पर चर्चा भी होनी चाहिए।
वहीं, गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिये कि किसी भी धर्मस्थल पर की जाने वाली प्रार्थनाओं से दूसरों को परेशानी नही हो।