सोनभद्र के भाजपा विधायक की विधायकी पर भी लगेगा ग्रहण, जानें वजह

पुलिस ने लिया न्यायिक हिरासत में

0

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की दुद्धी सीट से भाजपा के विधायक राम दुलार गोंड की विधायकी पर ग्रहण लगने वाला है. आपको बता दें कि एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में विधायक राम दुलार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. वर्ष 2014 में महिला प्रधान के पति रहते हुए नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा था. इस मामले में 15 दिसंबर को कोर्ट द्वारा सजा सुनायी जाएगी.

पुलिस ने लिया न्यायिक हिरासत में

एमपी-एमएलए कोर्ट के न्याययाधीश एहसानुल्लाह खान ने भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को दोषी माना है. मंगलवार को सुनवाई के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाने के लिए 15 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विधायक को न्यायिक हिरासत में ले लिया.

Parliament Attack 2001: 22 साल बाद भी संसद पर आतंकी हमले की यादें ताजा, राष्‍ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

आठ साल पहले की घटना

रामदुलार गोंड पर करीब आठ साल पहले पीडिता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था. पीड़िता के पिता की तहरीर पर सोनभद्र की म्योरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचाना की थी. उस समय रामदुलार गोंड प्रधानपति थे. पाक्सो कोर्ट में मुकदमे का ट्रायल चल रहा था. उनके विधायक चुने जाने के बाद पत्रावली एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दी गई. इस कोर्ट में भी बहस नवंबर में ही पूरी कर ली गई थी, मगर बाद में पीठासीन अधिकारी के तबादले के चलते फैसला नहीं आ सका था. नए पीठासीन अधिकारी एहसानुल्लाह खां के पदभार ग्रहण करने के बाद विभिन्न तिथियों के बाद शुक्रवार को बहस पूरी हुई. कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाने के लिए 12 दिसंबर की तिथि तय की थी जहां विधायक को अभियुक्त मानते हुए दोषी करार दिया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More