सोनभद्र हिंसा : राजनीतिक पार्टियों के लिए मिर्जापुर सीमा सील
सोनभद्र नरसंहार के बाद पुलिस के लिए मुश्किल सिर्फ अपराधियों की धरपकड़ करना नहीं बल्कि राजनीतिक दलों को इस मामले में रोटी सेंकने से रोकना भी है। दरअसल, बीते दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सोनभद्र जाने को लेकर अड़ने के बाद पुलिस ने सभी राजनीतिक दलों पर जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी है। आलाधिकारियों के आदेश के बाद मिर्जापुर सीमा को सील कर दिया गया है।
राजनीतिक पार्टियों के लिए मिर्जापुर सीमा सील की गई-
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में जमीनों विवाद को लेकर हुई हिंसा में दस लोगों की मौत हो गयी थी, वहीं कई लोग घायल हो गये। घटना के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी।
पुलिस अब नेताओं को बॉर्डर पर ही रोकेगी-
यानी कि कोई भी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकता, खास कर राजनीतिक दल और उसके नेता। इसके पीछे की एक वजह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी हैं। दरअसल, शुक्रवार को जब वह अपने काफिले के साथ वाराणसी में घायलों से मिलने के बाद सोनभद्र के लिए रवाना हुईं तो उनके बीच रास्ते में मिर्जापुर में रोक लिया गया। जिसके बाद वह धरने पर बैठ गयीं, इसपर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर चुनार गेस्ट हाउस पहुंचाया, जहाँ प्रियंका पीड़ितों से मिलने की जिद्द करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गयींं।
सोनभद्र जिले में धारा 144 लागू-
मामला बड़ा होता देख कमिश्नर आनन्द सिंह के आदेश पर मिर्जापुर सीमा को नेताओं के लिए सील कर दिया गया। सुबह से ही गेस्ट हाउस पर कांग्रेसियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इन्हें रोकने पर निगरानी के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है। जिसमें तीन एएसपी, पांच सीओ, 12 थानेदारों के अलावा पुलिस लाइन से फ़ोर्स बुलाई गयी।
वहीं जानकारी के मुताबिक़ आज तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी अपना संसदीय प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र भेजने वाली है, जिसे भी पुलिस मिर्जापुर से आगे नहीं जाने देगी।
यह भी पढ़ें: सोनभद्र नरसंहार पर बोले सीएम योगी, ‘इस विवाद की कांग्रेस जिम्मेदार’
यह भी पढ़ें: सोनभद्र पीड़ितों से मिलने जा रहे TMC नेताओं को वाराणसी पुलिस ने रोका
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)