Sonbhadra: मिट्टी का टीला ढ़हने से चार दबे, दो महिला समेत तीन की मौत

हादसे के बाद मचा कोहराम, पुलिस ने एक घायल को सुरक्षित निकाला

0

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र में झिंगुरदह हनुमान मंदिर के पास शनिवार को मिट्टी का टीला ढहने से दो महिलाओं समेत चार मजदूर दब गए. इसमें तीन की मौत हो गई और एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष हैं. जबकि एक घायल युवक को डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के परिवारों में कोहराम मच गया है.

Also Read : Varanasi में तालाब के किनारे मिला युवती का कटा पैर

जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के बैरपुर ग्राम पंचायत के अलग-अलग टोलों से करीब एक दर्जन लोग पिकअप पर सवार होकर घर पोताई के लिए मिट्टी निकालने झिंगुरदह पहुंचे. हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी के नीचे सभी कुदाल व फावड़े से मिट्टी निकालकर बोरे में भर रहे थे.

मदरहा टोला के रहनेवाले थे मृतक

मिट्टी की कटाई के दौरान मिट्टी का बड़ा टीला ढह गया. इनमें मदरहा टोला निवासी शिवकुमारी उर्फ लोली (35) पत्नी अमेरिका गुर्जर, रामसूरत भारती (35) पुत्र रामप्यारे, रामेश्वरी देवी (50) पत्नी रामकेश्वर भारती और सागरदह टोला निवासी रामजतन गुर्जर (50) पुत्र रामदुलार दब गए. टीला ढहने और चीख-पुकार सुनकर साथ आए अन्य लोग मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रामजतन को सुरक्षित बाहर निकाला. रामजतन का सिर्फ सिर बाहर था. उसे डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जेसीबी की मदद से अन्य तीनों को बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी. टीला ढहने और मौतों की खबर से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. मृतकों के परिजन पहुंच गये थे. शवों से लिपट कर बिलखते परिजनों को देख सबकी आंखें नम हो गईं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More