यूपी के सोनभद्र में 81 बच्चों में बांटा एक लीटर दूध, जांच के आदेश

0
सोनभद्र में मिड-डे-मिल में गडबड़ी का मामला
एबीएसए पर कार्रवाई के लिए लिखा गया पत्र
डीएम ने शासन को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा
चोपन एबीएसए मुकेश कुमार राय पर एक्शन होगा
जिलाधिकारी ने शिक्षा मित्र को किया कार्यमुक्त
प्रभारी अध्यापक को डीएम ने निलंबित किया
पानी में दूध डालकर बच्चों को पिला रहे हैं
171 बच्चों में सिर्फ 4 लीटर दूध बांटा गया था
चोपन के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल का मामला
एक लीटर पैकेट दूध 81 बच्चों पिलाया गया था
शिक्षामित्र के खिलाफ डीएम ने दर्ज कराया केस

1 लीटर दूध 81 बच्चों में बांटा गया

ज्ञात हो कि यूपी के सोनभद्र जिले में एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की हकीकत सामने आई थी।
यहां 1 लीटर दूध 81 बच्चों में बांटा गया।
दरअसल 1 लीटर दूध को कई लीटर पानी में घोलकर बच्चों को दे दिया गया था।
घटना सामने आने के बाद प्रशासन ऐक्शन में आया और स्कूल स्टाफ को इस लापरवाही का दोषी पाया।

मामले की जांच के आदेश

बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने बताया, ‘मिड डे मील के लिए तय नियमों के मुताबिक, हर बच्चे को 150 मिली दूध मिलना चाहिए।
हमारी जानकारी में जब मामला आया, तो हमने और दूध मंगवाकर बच्चों को पीने के लिए दिया।’

बच्चों को मिड डे मील में नमक-रोटी खिलाने का मामला सामने आया था

ज्ञात हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में बच्चों को मिड डे मील में नमक-रोटी खिलाने का मामला सामने आया था।
बच्चों को नमक-रोटी खिलाने का विडियो वायरल होने के बाद डीएम ने विडियो बनाने वाले पत्रकार के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराई थी।
हालांकि स्कूल में खाना पकाने वाली रसोइया रुक्मणि देवी ने बताया कि बच्चों को उस दिन नमक-रोटी खिलाने का विडियो सही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More