सोनम की 8 मई को शादी?, नहीं छपेंगे कार्ड्स!
सोनम कपूर की शादी की चर्चा बी-टाउन में हो रही है। सोनम की शादी से जुड़ी नई जानकारी हर रोज सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम कपूर की शादी में कजिन सिस्टर जाह्नवी कपूर अपनी मां श्री देवी के गानों पर परफॉर्म करती नजर आएंगी। इसके साथ ही सोनम और आनंद आहूजा की शादी के कार्ड नहीं छपेंगे।
डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल
कहा जा रहा है कि रिश्तेदारों और दोस्तों को ई-इनविटेशन दिया जाएगा यानी शादी का निमंत्रण फोन से ही भेजा जाएगा। खबरों की मानें तो सोनम की शादी की डेट 8 मई को कन्फर्म बतायी जा रही है।हाल ही में डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सारा अली खान ने ‘सात समुंदर पार’ गाने पर डांस किया था। सारा के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब लोगों को जाह्नवी कपूर का डांस वीडियो देखने को मिलेगा।
Also Read : तनाव के तमाम मुद्दे हैं तो भारत-चीन रिश्ते की मजबूत बुनियाद भी है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाह्ववी अपनी बहन सोनम कपूर की शादी में ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ हैं, ‘किसी के हाथ में न आएगी ये लड़की’ जैसे गानों पर डांस करते हुए नजर आएंगी। जाह्नवी के अलावा कहा जा रहा है कि करण जौहर, रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर भी ग्रैंड वेडिंग में ठुमके लगाते हुए नजर आएंगे।शादी के कार्ड की बात करें तो सोनम और आनंद की शादी के कार्ड्स नहीं छपेंगे। इसके पीछे की वजह यह है कि सोनम और आनंद पेपर वेस्ट नहीं करना चाहते हैं।
दोस्तों को मोबाइल फोन के जरिए भेजा जाएगा
सोनम और आनंद का मानना है कि शादी में बहुत ज्यादा पेपर बर्बाद होता है। इसलिए उन्होंने परिवार से कार्ड प्रिंट न कराने की बात कही है। कार्ड प्रिंट कराने की जगह उन्होंने ई-इनवाइट्स भेजने का प्लान किया है। शादी का निमंत्रण रिश्तेदारों और दोस्तों को मोबाइल फोन के जरिए भेजा जाएगा। कहा जा रहा है कि सोनम और आनंद की शादी में कुछ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सोनम कपूर 7 या 8 मई को शादी के बंधन में बंध सकती हैं, हालांकि अब 8 मई सोनम कपूर की शादी की डेट बताई जा रही है।
जनसत्ता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)