भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट मौत मामले को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से बात की और जांच के बारे जानकारी ली. गोवा सीएम सावंत ने इसकी जानकारी देते हुए कहा
‘हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मुझसे बात की है. उन्होंने इस मामले की गहन जांच का अनुरोध किया. औपचारिकताओं के बाद जरूरत पड़ी तो यह मामला सीबीआई को देंगे. हम गहन जांच कर रहे हैं, जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा उसको सज़ा मिलेगी.’
#WATCH | "After all formalities today, if required, will give this case to CBI": Goa CM Pramod Sawant on Sonali Phogat murder case pic.twitter.com/78y0kylEOq
— ANI (@ANI) August 28, 2022
उधर, गोवा कोर्ट ने ड्रग्स मामले में 3 आरोपियों को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
इससे पहले सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के दौरान हरियाणा सीएम खट्टर ने उन्हें सीबीआई जांच की सिफारिश करने का भरोसा दिया था. सीएम ऑफिस से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि खट्टर ने फोगाट के परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार इस संबंध में गोवा सरकार को पत्र लिखेगी. बैठक के दौरान हरियाणा सीएम खट्टर ने सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया था.
हरियाणा सीएम खट्टर ने कहा
‘सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और सरकार इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी.’
बता दें 42 वर्षीय सोनाली फोगाट की इस हफ्ते की शुरुआत में गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें सोनाली के पीए सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, ‘कर्लीज’ रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और कथित ड्रग तस्कर रामा उर्फ रामदास मांडरेकर और दत्ताप्रसाद गाओनकर शामिल हैं.
पुलिस ने पहले कहा था कि गाओनकर ने कथित तौर पर दो अन्य आरोपियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को ड्रग्स सप्लाई की थी. उन्होंने ही सोनाली फोगाट को जबरन यह ड्रग्स खिलाई, जिससे उनकी मौत हो गई.