Somwar Upay: सोमवार के दिन करें ये आसान उपाय, जीवन में आएगी सफलता

0

हिन्दू धर्म के अनुसार हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है. इसलिए सोमवार के दिन भक्त व्रत रखते हैं और सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ बहुत भोले हैं और भक्तों से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. आज के दिन भगवान शिव की पूजा और उनसे जुड़े कुछ खास उपाय बेहद कारगर माने जाते हैं.

करें ये उपाय…

-सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया गया है. ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ पूजा उपासना करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. नियमित रूप से नियत समय में भगवान शिव की उपासना करने से भोलेनाथ अपने भक्तों को अपार सुख-समृद्धि का वरदान देते हैं.

-यदि आप अथक मेहनत के बाद भी धन का संचय नहीं कर पा रहे हैं, तो सोमवार के दिन रात में शिवलिंग पर घी का दीपक जलाएं. ऐसा आपको नियमित रूप से 41 दिनों तक करना होगा. ऐसा करने से शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

-भगवान शिव को भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है. यदि कोई व्यक्ति अपने कार्य की सफलता के लिए सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता है और बेल पत्र, धतूरा, दूध और जल से शिव लिंग का अभिषेक करता है, तो भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और कार्य में सफल होने का आशीर्वाद देते है.

-सोमवार के दिन भगवान शिव को यदि शहद की धारा बना कर शिवलिंग पर अर्पित की जाए तो भगवान शिव व्यक्ति की नौकरी या व्यवसाय में आ रही बाधाओं को दूर करते हैं और तरक्की का आशीर्वाद देते हैं.

-कुछ लोगों की कुंडली में पितृदोष उत्पन्न होने के कारण उनकी तरक्की रुक जाती है या व्यवसाय में लाभ नहीं मिल पता है. ऐसे में सोमवार के दिन साबुत अक्षत और काले तिल को मिलाकर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें. ऐसा करने से पितृदोष से छुटकारा मिलता है और तरक्की के रास्ते खुलते है.

Also Read: राशिफल 23 जनवरी 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More