यूपी: राजधानी लखनऊ में भी नजर आया सूर्य ग्रहण, कैमरे में कैद हुईं कुछ दुर्लभ तस्वीरें…

कैमरे में कैद हुईं कुछ दुर्लभ तस्वीरें...

0

500 सालों में ग्रह नक्षत्रों के दुर्लभ संयोग बनने पर साल के सबसे बड़े दिन 21 जून को यानी आज सूर्य ग्रहण (solar eclipse) लगना शुरू हो गया है। 25 साल बाद ये पहला मौका है, जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लग रहा है।

ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आया। इससे पहले वर्ष 1995 में इस तरह का ग्रहण देखा गया था। बता दें कि सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा।

राजधानी लखनऊ में सूर्य ग्रहण की तस्वीरें कैमरे में कैद

वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सूर्य ग्रहण को देखा गया, जिसकी कुछ तस्वीरें पत्रकार आशीष रमेश ने अपने कैमरे में कैद कीं।

देखें, सूर्य ग्रहण की कुछ दुर्लभ तस्वीरें…

करीब 6 घंटों तक रहेगा यह सूर्य ग्रहण

ज्योतिषियों की मानें तो लगभग 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटों तक यह ग्रहण रहेगा। इस ग्रहण में ग्रहों के संयोग से कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं। खगोलीय घटना होने के बावजूद सूर्य ग्रहण के धर्म-ज्योतिष और विज्ञान में अपने मायने होते हैं।

ज्योतिषों के मुताबिक, महामारी के दौर में लगने वाला सूर्य ग्रहण अशुभ माना गया है। ये न केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में रोग और महामारी वाला ग्रहण साबित हो सकता है।

नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण देखना होगा हानिकारक

नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण को नहीं देखना चाहिए। विज्ञान के अनुसार, नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण देखना आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है। सूर्य ग्रहण को देखने के लिए सोलर फिल्टर चश्मे या फिर टेलीस्कोप की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा सूर्य ग्रहण देखने के लिए बाजार में कई सर्टिफाइड चश्में उपलब्ध हैं।

इन मंत्रों के जाप से टल सकता है संकट

मंगल के नक्षत्र में यह सूर्य ग्रहण पड़ने वाला है। ज्योतिषियों के अनुसार, भारत समेत कई देशों पर इस सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। राहु-केतु समेत कुल छह ग्रह वक्री होन के समय यह सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। ज्योतिषियों का कहना है कि अगर ग्रहण काल में आप मंत्रों का जाप करें तो आपके सिर से संकट टल सकता है।

1. “तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन। हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥१॥”

2.“विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत। दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥२॥”

3. “ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात”

यह भी पढ़ें : #SolarEclipse2020: अलग-अलग जगहों पर कैसा नजर आया सूर्य ग्रहण, देखें दुर्लभ तस्वीरें…

यह भी पढ़ें : सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान, भूल के भी न करें ये काम

यह भी पढ़ें: नग्न आंखों से सूर्य ग्रहण देखना होगा खतरनाक, बरतें ये सावधानियां…

यह भी पढ़ें : सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण आज, जानें क्या करें और क्या न करें…

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More