कोर्ट के आदेशों के बावजूद ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ते नजर आएं लोग

0

ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल के अंदर स्थित शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद मंगलवार को कुछ लोगों ने टिकट खरीदकर मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारीयों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ने का विडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।

नमाजियों के लिए दोपहर में दो घंटे के लिए इसे खोला जाता है

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई 2018 को आदेश दिया था कि सिर्फ शुक्रवार को ताजमहल मस्जिद में नमाज अदा हो सकती है। साथ ही स्थानीय लोग ही यहां नमाज अदा करेंगे। बावजूद इसके मंगलवार को कुछ लोग ताजमहल पहुंच गए, जिनमें से आधा दर्जन लोगों ने नमाज अदा की। शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है लेकिन नमाजियों के लिए दोपहर में दो घंटे के लिए इसे खोला जाता है।

Also Read :  योगी के मंत्री की नसीहत, बंद करो 500 और 2000 हजार के नोट

वहीं मामले में सीआईएसएफ का कहना था कि उनके पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है कि सिर्फ शुक्रवार को ही नमाज पढ़ी जाएगी। साथ ही अगर कोई टिकट लेकर प्रवेश करता है तो उसे कैसे रोका जा सकता है। हालांकि वीडियो में एक शख्स उन्हें नमाज पढ़ने से रोकता भी नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि ताजमहल मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए स्थानीय लोगों ने पुरातत्व विभाग को कई बार ज्ञापन भी दिया, लेकिन अभी तक उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More