छात्र पॉकेट मनी से चला रहे हैं ब्लड कॉल सेंटर
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ चिकित्सा छात्रों ने मिलकर ब्लड कॉल सेंटर की शुरुआत की है। दो साल में इस मुहिम से अब तकं राज्यभर के 12 हजार से अधिक छात्र जुड़ चुके हैं। अपने तरह के इस अनूठे कॉल सेंटर को दो साल पहले भोपाल के 40 मेडिकल स्टुडेंट्स ने अपने जेब खर्च में कटौती कर स्थापित किया था।
कुल 357 यूनिट खून नि:शुल्क उपलब्ध करा चुके हैं
इन छात्रों ने थैलीसीमिया से पीड़ित उन तीस बच्चों को भी गोद लिया है, जिन्हें 10 से 25 दिनों में खून की जरूरत होती है। अब तक ये छात्र इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को कुल 357 यूनिट खून नि:शुल्क उपलब्ध करा चुके हैं। छात्रों ने इस समूह को जीवन सार्थक सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी का नाम दिया है। एक्टिव मेंबर ऋतु सोनी ने बताया कि इस सोसायटी में पूरे प्रदेश से कॉलेज स्टूडेंट जुड़े हुए् हैं।
Also Read : बंगले में तोड़फोड़ मामले में अखिलेश पर अमर सिंह ने कसा ये तंज
ग्रुप के एक्टिव मेंबर्स हर माह कम से कम 500 रुपये कॉल सेंटर के लिए दान देते हैं। अब तक संस्था ने भोपाल में जरूरतमंदो को 5554 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है। कॉल सेंटर पर रक्तदाता और जरूरतमंद दोनों ही फोन करते हैं। दोनों को सुविधा मुहैया कराई जाती है।
सॉफ्टवेयर पर रक्तदाता का पूरा डाटा अपलोड किया गया है
शहर के सभी ब्लड बैंक में भी सोसायटी के खाते हैं। जहां डोनर समय-समय पर रक्तदान करता है। एक सॉफ्टवेयर पर रक्तदाता का पूरा डाटा अपलोड किया गया है। कॉल आने पर जरूरतमंद की लोकेशन सॉफ्टवेयर पर डाली जाती है। इसके बाद संबंधित ब्लड ग्रुप के नजदीकी रक्तदाता को तत्काल सूचित किया जाता है। ब्लड कॉल सेंटर का नंबर 7440332233 है।
दैनिक जागरण
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)