LOC पर पाकिस्तान से मुठभेड़ में सैनिक व बच्ची की मौत

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा(Line of Control) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी व गोलीबारी में सोमवार को एक जवान शहीद हो गया। पांच साल की एक बच्ची की भी मौत हो गई। पुंछ जिले के बालाकोट की रहने वाली सईदा की पाकिस्तानी गोलीबारी में मौत हो गई।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से दागा गया मोटार्र राजौरी जिले के तरकुंडी क्षेत्र में स्थित एक बंकर पर गिरा, जिसमें मौजूद नायक मुदस्सर अहमद घायल हो गए।

उन्होंने कहा, “गंभीर हालत में मुदस्सर को आपात चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।” अहमद (37) पुलवामा जिले के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

मेहता ने कहा, “नायक मुदस्सर अहमद बहादुर और समर्पित थे। वह अपने कर्तव्य से बहुत प्यार करते थे। देश हमेशा उनके बलिदान और कर्तव्य का आभारी रहेगा।”

Also read : मुलायम सिंह के कहने पर कोविंद को दिया वोट : शिवपाल

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से दागा गया मोटार्र राजौरी जिले के तरकुंडी क्षेत्र में स्थित एक बंकर पर गिरा, जिसमें मौजूद नायक मुदस्सर अहमद घायल हो गए।

नियंत्रण रेखा से सटे भीम्बर गली सेक्टर में बगैर किसी उकसावे के पाकिस्तानी सेना ने सुबह 7.30 बजे गोलाबारी और गोलीबारी शुरू की। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने मेंढर और बालाकोट के क्षेत्रों में भी भारी गोलीबारी और गोलीबारी शुरू कर दी।

मेहता ने कहा, “नायक मुदस्सर अहमद बहादुर और समर्पित थे। वह अपने कर्तव्य से बहुत प्यार करते थे। देश हमेशा उनके बलिदान और कर्तव्य का आभारी रहेगा।”

नियंत्रण रेखा से सटे भीम्बर गली सेक्टर में बगैर किसी उकसावे के पाकिस्तानी सेना ने सुबह 7.30 बजे गोलाबारी और गोलीबारी शुरू की। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने मेंढर और बालाकोट के क्षेत्रों में भी भारी गोलीबारी और गोलीबारी शुरू कर दी।

प्रवक्ता ने अपरान्ह करीब 2.15 बजे बताया, “भारतीय सेना इस हमले का प्रभावी और मुंहतोड़ जवाब दे रही है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)