वाराणसी में चलेगी वाटर टैक्सी, खत्म होगा जाम का झाम, अगले वर्ष से मिलेगी सुविधा

0

महादेव की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को सहज बनाने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. अब काशी विश्वनाथ धाम तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को गोदौलिया और मैदागिन में लगने वाले जाम के झाम से आराम मिलेगा. दरअसल, वाराणसी में वर्ष 2023 के अप्रैल महीने से दो सोलर वाटर टैक्सी का संचालन किया जाएगा. ये सोलर वाटर टैक्सी रविदास और नमो घाट से काशी विश्वनाथ धाम तक चलाई जाएंगी. इसके लिए गंगा में रूट निर्धारण के लिए जेटी के जरिये डिवाइडर बनाया जाएगा. जाने-आने के अलग मार्ग होने के जरिये श्रद्धालु जलमार्ग से ही धाम तक पहुंच जाएंगे.

Solar Water Taxi Baba Vishwanath Dham Varanasi

 

काशी विश्वनाथ धाम को जलमार्ग से जोड़ने के लिए गंगा द्वार के नीचे ललिता घाट पर जेटी का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने सर्वे आदि की कार्रवाई शुरू कर दी है. जेटी के लिए स्थान निर्धारित कर दिया है. इस जेटी के जरिये ही सोलर वाटर टैक्सी का संचालन होगा. इसी तरह गंगा में दो लेन बनाने के साथ ही रूट की निगरानी भी होगी. इसमें सभी नाव, क्रूज सहित अन्य बोट को निर्धारित रूट से आगे बढ़ाया जाएगा. गलत लेन में जाने वाली नावों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.

Solar Water Taxi Baba Vishwanath Dham Varanasi

 

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया

‘काशी विश्वनाथ धाम को और भव्य बनाना जाएगा. दो महीने में अन्य भवन, रेस्टोरेंट और कैफे भी शुरू हो जाएंगे. गंगा में रविदास घाट और नमो घाट से काशी विश्वनाथ धाम तक सोलर वाटर टैक्सी संचालन की योजना है. पहले चरण में दो टैक्सी का संचालन किया जाएगा. इसके लिए सभी पहलुओं पर अध्ययन कर रूट व किराये आदि का निर्धारण किया जाएगा. पीपीपी मॉडल के साथ ही पर्यटन विभाग से इस योजना को धरातल पर उतारने की संभावना पर काम कर रहे हैं. अप्रैल तक वाटर टैक्सी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.’

बता दें सोलर वाटर टैक्सी चलने से श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन करने में कम खर्च व कम समय लगेगा. इसके अलावा, ये टैक्सी हर घंटे उपलब्ध रहेंगी. इससे पहले वाटर टैक्सी का संचालन मुंबई और नवी मुंबई के बीच किया जा रहा है. वहीं, वाराणसी देश का दूसरा शहर होगा जहां वाटर टैक्सी का संचालन होगा.

 

Also Read: काशी विश्वनाथ धाम के पूरे हुए एक साल, चढ़ा 100 करोड़ से अधिक का चढ़ावा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More