अब भूल जाएं बिजली के बिल की टेंशन, 24 घंटे चलाएं AC
ये खास एसी दूर करेगी बिजली के बिल की टेंशन
यूपी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भयंकर गर्मी की चपेट में हैं। ऐसे में एसी ही लोगों को गर्मी से निजात दिला सकता है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग एसी खरीदते तो हैं, लेकिन इसे थोड़े समय के लिए ही चलाते हैं। क्योंकि AC चलाने में बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ जाता है। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए अब सोलर एसी बाजार में आ गया है। आप बेफिक्र होकर 24 घंटे एसी चलाइए और बिजली के बिल की टेंशन भूल जाइए।
ये भी पढ़ें- बदलने जा रहा है WhatsApp का रंग ! अब इस कलर का होगा व्हाट्सएप…
बाजार में बढ़ी सोलर एसी की मांग
महंगी बिजली को देखते हुए लखनऊ सहित कई बड़े शहरों में लोगों का रुझान सोलर एसी की तरफ बढ़ रहा है। बाजार में एक टन सोलर एसी की औसतन कीमत करीब 1 लाख रुपए है और 1.5 टन सोलर एसी की कीमत करीब 2 लाख रुपए है, जो बिजली के AC से करीब ढाई से तीन गुना ज्यादा है।
भले ही सोलर एसी महंगा है, लेकिन इसके खास फीचर इसे सस्ता बनाते हैं। बिजली के एसी की तुलना में इसका मेंटेनेंस खर्च काफी कम है। बाजार में हाई ब्रिड सोलर एसी भी उपलब्ध हैं, जिन्हें 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इन्हें तीन तरीके से चलाया जा सकता है- सोलर पॉवर से, बैटरी बैकअप से और सीधे बिजली से। ऐसे में अगर मौसम खराब होने की वजह से धूप न निकले तो आप इसे बिजली से भी चला सकते हैं।
आपके लिए क्यों बेहतर है सोलर एसी
अगर आप एक टन वाला बिजली का AC चलाते हैं तो औसतन रोजाना 20-25 यूनिट और महीने में 600-800 यूनिट बिजली खर्च होगी। उत्तर प्रदेश में बिजली के प्रति यूनिट का रेट 8 रुपए तक है। ऐसे में महीने भर एसी चलाने का खर्च करीब 5000 आएगा। इस तरह गर्मियों के 8 महीने एसी चलाने का खर्च 40,000 रुपए तक खर्च आएगा। दो साल में यह करीब 80,000 रुपए हो जाएगा। अगर इसमें एसी की कीमत जोड़ दें तो यह बजट करीब एक लाख से ऊपर पहुंच जाएगा। ऐसे में सोलर एसी बेहद फायदेमंद हैं।
ये भी पढ़ें- Samsung के 64MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)