वांटेड ‘हनीप्रीत’ पर एक लाख रुपये इनाम !
हरियाणा और राजस्थान की पुलिस ने भले ही गुरमीत राम रहीम की खास राजदार ‘हनीप्रीत’ पर कोई इनाम न घोषित किया हो, लेकिन शाहजहांपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उसकी सूचना देने वाले को एक लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है और उसके फोटो युक्त हजारों पोस्टर भी चिपकाए हैं।
also read : भारत ‘जमीन का टुकड़ा’ नहीं है : राहुल
एक लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है
समाजिक कार्यकर्ता फकीरेलाल भोजवार ने पूरे शहर में गुरमीत राम रहीम की खास राजदार ‘हनीप्रीत’ के फोटो युक्त पोस्टर चिपका कर उसकी सूचना देने वाले को अपनी तरफ से एक लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।
also read : टाइप-2 डायबिटीज ‘बुजुर्गो की हड्डियों’ को करता है कमजोर
हनीप्रीत को पुलिस नहीं ढूंढ़ पाएगी
भोजवार ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बताया, “जो काम मैंने किया है, वह हरियाणा और राजस्थान पुलिस को करना चाहिए था। सिर्फ ‘लुक आउट’ नोटिस जारी कर देने से हनीप्रीत को पुलिस नहीं ढूंढ़ पाएगी।”
also read : लोगो में पुरुष क्रिकेट टीम का जुनून अधिक है : हरमनप्रीत
जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा
आपको बता दे कि 27 दिनों से फरार राम रहीम की कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की तलाश जारी है। तमाम टीम इस मिशन पर लगी हुई हैं। इसी बीच, पंचकूला के पुलिस आयुक्त ने दावा किया है कि गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत देश से भागी नहीं है, बल्कि वो भारत में ही कहीं छुपी हुई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
also read : राजकुमार की ‘न्यूटन’ को मिलेगा ‘ऑस्कर’
हनीप्रीत की गिरफ्तारी की मांग
इतना ही नहीं, भोजवार ने शुक्रवार से हनीप्रीत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)