सोशल मीडिया की सनसनी बनीं कुमारस्वामी की Wife
कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेने वाले कुमारस्वामी आजकल सोशल मीडिया में बहुत जोरों से छाये हुए हैं। दरअसल सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें कुमारस्वामी अपनी पत्नी राधिका के साथ है। आज हम आपको बताते हैं कुमारस्वामी और उनकी पत्नी राधिका से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां।
राधिका एक कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस हैं…
जबसे कुमारस्वामी के कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने की खबर सामने आई है तबसे उनकी पत्नी राधिका कुमारस्वामी की उनसे ज्यादा चर्चा हो रही है। लोग कुमारस्वामी से ज्यादा राधिका के बारे में जानने को इच्छुक हैं । पिछले 2-3 दिनों से लोग गूगल पर राधिका को सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं ।
इसके चलते राधिका गूगल के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गई हैं ।राधिका एक कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस हैं । राधिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म ‘नीला मेघा शामा’ से की थी।
Also Read : दलित की बर्बरता पूर्वक पिटाई, मौत
उस वक्त राधिका की उम्र सिर्फ 14 साल थी । उसी साल राधिका की जिंदगी में एक और बड़ी घटना हुई थी, जिससे उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई ।उस वक्त राधिका की उम्र सिर्फ 18 साल थी। राधिका ने इतनी छोटी सी उम्र में अपने से 27 साल बड़े कुमार स्वामी से शादी की थी । इस खबर को सुन हर कोई हैरान रह गया था।
कुमार स्वामी की बेटी के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं
इतना ही नहीं दोनों की एक बेटी भी हो गई थी। यह राधिका और कुमार स्वामी दोनों की दूसरी शादी थी ।1986 में कुमार स्वामी ने अनीता कुमारस्वामी से पहली शादी की थी।
इनकी शादी विवादों में भी रही। इन दिनों राधिका और कुमार स्वामी की बेटी के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि राधिका की संपत्ति अपने पति से कई गुना ज्यादा है । चुनाव आयोग में दर्ज कराए गए एफिडेविट के अनुसार, राधिका की कुल संपत्ति 124 करोड़ रुपए के आसपास है।
कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं
वहीं, कुमारस्वामी के पास इसके मुकाबले महज 44 करोड़ रुपए की संपत्ति है। राधिका शादी के बाद भी लगातार एक्टिंग करती रहीं। राधिका एक्टिंग के साथ फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं।
राधिका के पास करोड़ों की गाड़ियां हैं। इनमें 8 करोड़ की लैंबोर्गिनी, 2.5 करोड़ की पोर्शे, 3 करोड़ की रेंज रोवर और 45 लाख की हम्मर शामिल है। बता दें कि कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)