युवक की जान बचा रातों रात हीरो बन गया ये इंस्पेक्टर
सोशल मीडिया ऐसा माध्यम बन गया है जो रातों रात किसी को भी हीरो बना देता है। कुछ ऐसा ही मामला पगड़ी बांधे एक सिख पुलिसवाले के साथ हुआ। सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रही इस फोटो में एक सिख नीले रंग की पगड़ी पहने भीड़ से घिरा दिख रहा है।
उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात
एक फोटो में वो किसी व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल इस फोटो में जो सिख है उसका नाम गगनदीप है। गगनदीप उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। फोटो में गगनदीप एक व्यक्ति को भीड़ से बचाते नजर आ रहे हैं।
Also Read : रोड सेफ्टी चैलेंज : क्योंकि यूपी पुलिस को है आपका ख्याल
जिस समय भीड़ व्यक्ति को पीट रही थी उस समय गगनदीप ड्यूटी पर थे। उन्होंने शोर गुल सुना तो उनका ध्यान भीड़ की तरफ गया। जहां उन्होंने देखा कि भीड़ एक व्यक्ति को पीट रही है। जिस व्यक्ति को भीड़ पीट रही थी उस युवक का नाम इरफान है जिसका अफेयर किसी हिंदू लड़की के साथ था जिसके बारे में पता चलने पर हिंदू संगठन के कुछ लोग उस लड़के को पीट रहे थे।
सोशल मीडिया में गगनदीप हीरो की तरह छाए
गगनदीप तुंरत युवक के सामने ढाल बनकर खड़े हो गए। इस दौरान लोगों की लाठिया उन पर भी पड़ी। लेकिन उन्होंने युवक को कुछ होने नहीं दिया। इतना ही नहीं उसके साथ उसकी महिला मित्र को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सोशल मीडिया में गगनदीप हीरो की तरह छाए हुए हैं। इन तस्वीरों को आप आसानी से फेसबुक और अन्य सोशल साइट पर देख सकते है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)