तो पंजाब में BJP करेगी शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन!

lok sabha election 2024 की तारीखों के ऐलान से पहले अकाली दल (शिअद) के एनडीए में शामि‍ल होने की चर्चा तेज हो गई हैं. पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन की प्रबल संभावना जताई जा रही है. यदि दोनों के बीच गठबंधन होता है तो राष्‍ट्रीय जनतांत्रि‍क गठबंधन यानी एनडीए को पंजाब में नया सहयोगी दल मिल जाएगा. इसके अलावा ही एनडीए में कई दलों के शामिल होने की संभावना बनी हुई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों जयंत चौधरी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोक दल भी एनडीए का हिस्सा बन चुका है.

Also Read : three crore महिलाओं को बनाएंगे ‘लखपति दीदी’-पीएम मोदी

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ एनडीए में रहकर लड़ा था. इसके बाद 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान दोनों दलों के बीच तल्‍खी बढ़ गई और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था. गठबंधन की चर्चा ने उस समय जोर पकड़ा है जब पूर्व कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार 10 मार्च को पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने उनसे मुलाकात की और हाल चाल पूछा. मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा के जिंदल हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनको जल्‍द छुट्टी मिलने की सम्भावना है.

कई अन्य दलों से गठबंधन की तैयारी

शिरोमणि अकाली दल के अलावा दक्षिण की की तेलगू देशम पार्टी, जनसेना पार्टी के भी एनडीए में शामिल होने संभावना बनी हुई है. बताया जाता है कि दोनों दलों के नेताओं की बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत भी हो चुकी हैं. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू ने पिछले आठ मार्च को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ति शाह और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. पवन कल्‍याण की जन सेना पार्टी से भी बातचीत हुई. दोनों के बीच बातचीत का दौरा सौहार्दपूर्ण रहा. सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर भी जल्‍द ही फाइनल बातचीत होने की बात कही जा रही है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो आंध्र प्रदेश में बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी म‍लिकर चुनाव लड़ेगी.