छह लाख के गांजे के साथ बिहार का तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने शुक्रवार को डाफी बाइपास स्थित लौटूवीर बाबा मंदिर के पास से बिहार के एक तस्कर को 33 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत छह लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट में उसका चालान कर दिया.
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर धीरज कुमार शर्मा बिहार के छपरा (सारण) जिले के रिबीलगंज थाना क्षेत्र के बिरनपरसा गांव का निवासी है. वह बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से दो प्लास्टिक की बोरियों में बिहार से गांजा लेकर बनारस रेलवे स्टेशन पर बेचेन जा रहा है. इसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. धीरज इस धंधे में वह लम्बे समय से लिप्त है. पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।
Als0 Read : बीएचयू ट्रामा सेंटर को लगा कमीशनखोरी का रोग
पुलिस ने नही बताया गांजे की खेप मंगानेवाले कौन हैं?
सूत्रों के अनुसार धीरज के बनारस के किन गांजा तस्करों और भांग के ठेकेवालों से सम्बंध हैं इसकी भी पुलिस को जानकारी मिली है. लेकिन पुलिस इसका खुलासा नही कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले नारकोटिक्स विभाग ने डाफी, राजातालाब, मिर्जामुराद हाइवे से तस्करी के जरिए ले जाये जा रहे कई क्विंटल गांजों की खेप पकड़ी है. तस्कर भी पकड़े गये. लेकिन नारकोटिक्स विभाग या पुलिस उन लोगों का नाम नही उजागर कर सकी और न ही उनकी गिरफ्तारी जो गांजे की खेप मंगाकर इसी शहर में खपाते हैं.