काशी की गलियों में गोलगप्पा खाती नजर आईं स्मृति ईरानी, लोगों के साथ खिंचवाई सेल्फी…
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को पूरे बनारसी मूड में नजर आईं। राजनीतिक गतिविधियों से दूर स्मृति ईरानी काशी की गलियों में घूमने के लिए निकल पड़ी। गोलगप्पे की दुकान देखी तो उनके कदम खुद पर खुद रुक गए। स्मृति ईरानी ने आम लोगों के साथ उन्होंने गोलगप्पे खाए और सेल्फी भी खिंचवाई।
स्मृति ईरानी ने चखा गोलगप्पे का स्वाद-
रविवार को मिशन पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी का महामंथन चल रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम समेत पार्टी के कई दिग्गजों का जुटान बनारस में हुआ है। हरहुआ में गोकुलधाम में आयोजित बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला शहर की ओर चल पड़ा।
इस बीच जैसे ही उनकी कार कचहरी के पास पहुंची। स्मृति ईरानी ने गोलगप्पे की दुकान देख कार को रुकवाया दिया। वो सीधे दुकान में दाखिल हुईं और दुकानदार से गोलगप्पे खिलाने को बोला। केंद्रीय मंत्री को अपने सामने देख एकबारगी दुकानदार को भी विश्वास नहीं हुआ।
बनारसी खानपान की मुरीद हैं स्मृति ईरानी-
स्मृति से जब दुकानदार से कहा कि गोलगप्पे आपको कैसे लगे तो उन्होंने कहा कि हर हर महादेव भईया खुश रहिए स्वस्थ्य रहिए। मंत्री को गोलगप्पे खाता देख स्थानीय भीड़ लग गयी और लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे से उनका स्वागत भी किया।
वहीं कुछ महिलाओं ने उनके साथ सेल्फ़ी भी ली। स्मृति ईरानी बनारसी खानपान की मुरीद हैं। इसके पहले भी वो चौक इलाके में प्रसिद्ध बनारसी कचौड़ी का स्वाद ले चुकी हैं। स्मृति ईरानी के अलावा केशव प्रसाद मौर्य भी बनारस के रंग में रंगे नजर आए। शनिवार को उन्होंने नदेसर इलाके में अड़ी लगाई। चाय की चुस्कियां ली और पान घुलाया था।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में सीएम योगी, परखेंगे विकास कार्यों की हकीकत, जानें पूरा कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: वाराणसी : गौरैया संरक्षण मुहीम में जुड़े SP सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी, लोगों से की ये अपील
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]