अमेठी से स्मृति ईरानी ने भरा परचा, राहुल गांधी को देंगी टक्कर
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पहले उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रोड शो किया।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना। रोड शो में सड़क किनारे बीजेपी समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। कार्यकर्ताओं के हाथों में भाजपा का झंडा ले रखा था।
नामांकन से पहले लिया भगवान का आशीर्वाद-
स्मृति ईरानी ने नामांकन पत्र भरने से पहले अपने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा-पाठ की और भगवान का आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 2014 के लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से चुनावी मुकाबला है।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल इस बार उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं ।
राहुल गांधी ने भी भरा था परचा-
बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने पारंपरिक सीट अमेठी से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी मां और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहनोई राबर्ट वाड्रा मौजूद रहे।
सीएम योगी ने ट्वीट कर स्मृति को दी शुभकामनाएं-
नमस्कार अमेठी।
मैं आज स्मृति ईरानी जी के साथ आपके बीच में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को ले कर आऊंगा।
रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए मुझे विश्वास है अमेठी की जनता @smritiirani जी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी। https://t.co/FanJEJinsM— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 11, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमेठी की जनता वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए स्मृति ईरानी को चुनेगी और विकास की नयी गाथा लिखेगी ।
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे विश्वास है कि अमेठी की जनता रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए स्मृति ईरानी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी।’
यह भी पढ़ें: अमेठी से भरा राहुल गांधी ने परचा, रोड शो कर दिखाई सियासी ताकत
यह भी पढ़ें: इस एक्टर की PM को सलाह – पप्पू से सीखने की जरूरत है…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)