स्मार्टफोन से तुरंत हटाए यह ऐप वरना उड़ सकते हैं आपके पैसे
एक ऐसा ऐप है जिसको यूज करने पर यूजर्स को मालूम भी नहीं पड़ता और पैसे कटने लगते है। रिपोर्ट के मुताबिक यह ऐप Android यूजर द्वारा लाखों बार डाउनलोड किया जा चुक है। यह दरअसल कीबोर्ड एप है।
ये ऐप है खतरनाक-
कीबोर्ड ऐप काफी पॉपुलर होते हैं।
यूजर्स अपनी कीबोर्ड को कस्टमाइज करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है।
A.I.type कीबोर्ड इनमें से एक है।
इसके जरिए कीबोर्ड में कई नए फीचर्स भी ऐड किए जा सकते हैं।
साइबर सिक्योरिटी फर्म SecureD की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एप इजरायल में डेवलप किया गया है।
इसे A.I.type Ltd ने बनाया है।
प्ले स्टोर में नहीं है यह एप-
हैरान करने वाली बात यह है कि गूगल ने इसे प्ले स्टोर से जून में ही हटा दिया था लेकिन यह अब भी एक्टिव है।
यह एप प्ले स्टोर पर नहीं है फिर भी अगर आपके स्मार्टफोन में है तो ये प्रीमियम कॉन्टेंट के लिए साइन इन कर सकता है।
40 मिलियन से ज्यादा बार इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया था।
यह ऐप प्रीमियम सर्विस को सब्सक्राइब कर सकता है।
इसके लिए आपका ही मोबाइल डेटा यूज किया जाता है।
इतना ही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक यह एप बैट्री लाइफ को भी कम करता है यानि जब इसका इस्तेमाल न किया जा रहा हो फिर भी ये बैट्री ड्रेन करता है।
ऐसे रखे खुद को सुरक्षित-
इस तरह के फ्रॉड से खुद को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठा सकते हैं।
इनमें से एक यह है कि आप आपने फोन में गैरजरूरी एप्स न रखें।
अगर ऐसे ऐप डाउनलोड कर रहे हैं जिस पर आप भरोसा नहीं करते हैं तो इसके डेवलेपर के बारे में देखें।
इंटरनेट के जरिए इसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर लें।
यह भी पढ़ें: एक ऐसा कार्ड, जो देगा पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी की सहूलियत
यह भी पढ़ें: इतिहास बनाने से 5 दिन पीछे ISRO, जानें चांद पर क्या करेगा चंद्रयान-2