UP: स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य अगले 15 दिनों तक स्थगित
उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य अगले 15 दिनों तक स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को यूपी पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम. देवराज ने ईईएसएल के कार्यपालक उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है। प्रदेश में करीब 40 लाख स्मार्ट मीटर लगाएं जाने हैं।
प्रदेश में लगाएं जा चुके हैं लगभग 12 लाख स्मार्ट मीटर
बता दें कि अभी तक राजधानी लखनऊ, बनारस, मेरठ सहित प्रदेश में लगभग 12 लाख स्मार्ट मीटर लगाएं जा चुके हैं।
जन्माष्टमी के दिन कट गए थे कई कनेक्शन
गौरतलब है कि 12 अगस्त को कृष्णा जन्माष्टमी के दिन बिजली बिल जमा होने के बावजूद अचानक लाखों घरों के कनेक्शन कट गये थे। लखनऊ में भी करीब एक लाख कनेक्शन कट गये थे, जिसमें कई मंत्रियों और विधायकों के घर भी शामिल थे।
एसटीएफ को सौंपी मामले की जांच
इस पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच एसटीएफ से कराने का आदेश दिया। वहीं निमायक आयोग ने भी यूपीपीसीएल से जवाब मांगा है।
अत्याधुनिक तकनीक के स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश
बता दें कि ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार को अत्याधुनिक तकनीक के स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया है कि भविष्य में प्रदेश में सिर्फ उच्च व अत्याधुनिक तकनीक के स्मार्ट मीटर लगाएं जाएं, जिससे किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जा सके।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नेताओं-अधिकारियों के सरकारी आवासों पर लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर
यह भी पढ़ें: बिजली जाने के कारणों की जांच करेगी STF, CM योगी बोले- दोषियों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई