SLvsInd T20I: इस all rounder से फैंस खफा, कहा- ओवर रेटेड, आउट हो जा

All rounder के प्रदर्शन में गिरावट से प्रशंसक दुखी, दोनो भाई फिर भी डटे हैं टीम में!

0

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत की बी (B) टीम बताई जा रही इंटरनेशनल क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी विजयी आगाज किया. भारतीय टीम ने पहले मैच में जीत हासिल तो की लेकिन एक ऑल राउंडर (all rounder) के फीके प्रदर्शन ने प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया.

अब तमाम मीम्स के जरिये इस ऑल राउंडर (all rounder) पर चुटीले और आलोचनात्मक कमेंट्स किये जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं गुजरात के क्रिकेटर्स पांड्या ब्रदर्स में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की.

पिछले कुछ मैचों से इनकी स्थिति टीम में विक्रम के कंधे पर टंगे बेताल जैसी हो गई है. निम्न प्रदर्शन के कारण यह हरफनमौला (all rounder) फैंस के दिल से स्थान खोते जा रहा है.

भाइयों की ऑल राउंडर छवि खतरे में

शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की एक दिवसीय (ODIs) सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया है. इतने ही मैचों की टी20 (T20Is) सीरीज में पहला मैच जीतकर भारत 1-0 से आगे है.

आपको बता दें पांड्या ब्रदर्स को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए बतौर ऑल राउंडर (all rounder) टीम में शामिल किया गया है. लेकिन दोनों भाइयों की परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें नवाजे गए हरफनमौला सम्मान पर सवाल उठ रहे हैं.

नजर पिछले प्रदर्शन पर

क्रिकेट के सभी प्रारूपों (फॉर्मेट/ Format) के लिए बतौर हरफनमौला (all rounder) टीम में शामिल हार्दिक का प्रदर्शन टेस्ट मैचों में उल्लेखनीय नहीं रहा. कुल नकद 11 मैचों में हार्दिक के खाते में जमा 532 रन ही जुड़े हैं.

उच्चतम 108 है जबकि कुल 17 विकेट यह भारतीय ऑल राउंडर (all rounder) हासिल कर पाया है. पारी में एक बार 28 रन देकर पांच विकेट लेने में हार्दिक कामयाब रहे. कुल 50 उच्चतम रन हार्दिक के रिकॉर्ड में दर्ज हैं. इसके अलावा कहानी दहाई के अंकों तक सीमित रही.

बात करें वनडे की. इस प्रारूप में हार्दिक ने 63 मैच खेलकर सर्वाधिक नाबाद 92 रन के साथ कुल 1286 रन करियर में जुटाए हैं. अदद सैंचुरी की उनको तलाश है. बॉलिंग में छोटे पांड्या का 3/31 का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. जबकि 57 विकेट अपने नाम किये. कुल 24 कैच उनके नाम हैं.

नहीं चल रहा बल्ला –

इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार्दिक के बल्ले से क्रमशः 1, 35 और 64 रन निकले. जबकि श्रीलंका के खिलाफ इतने ही मैचों की सीरीज में हार्दिक को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. दूसरे मैच में हार्दिक 0 जबकि तीसरे मैच में 19 रन ही बना सके.

नाम के ऑल राउंडर –

इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक ने पिछली दो सीरीज में मात्र 2 ही विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान हार्दिक का गेंदबाजी औसत एक ऑल राउंडर की हैसियत का नहीं रहा.

IPL में शेर, T20Is में ढेर –

फैंसी आईपीएल क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन के आगे टी20 इंटरनेशनल (T20Is) मुकाबलों में हार्दिक का हाथ तंग नजर आता है. कुल 49 मैच खेल कर 42 नाबाद उच्च स्कोर, एवं गेंदबाजी में इतने ही विकेट के साथ 484 रन ही हार्दिक बटोर पाए हैं.

शतक तो क्या अर्धशतक तक भी हार्दिक नहीं पहुंच पाए हैं. कुल 30 रन से ज्यादा रन उन्होंने (31, 32*, 33*, 42*, 39*) मात्र 4 बार ही बनाए हैं. बाकी निजी रनों की गाड़ी इकाई-दहाई के रन अंकों पर ही अटकी रही.

टी20 गेंदबाजी में हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 4 विकेट रहा. कुल 30 कैच उन्होंने लपके हैं. अभी कोलंबो में 25 जुलाई को खेले पिछले मैच में हार्दिक ने 12 गेंदों पर महज 10 रन बनाए तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. पढ़िये आप भी किसने क्या लिखा. पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें – सौजन्य – ट्विटर

https://twitter.com/shubhankrmishra/status/1419329679907954690

शुभांकर मिश्रा ने लिखा है – क्या हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चिंता का विषय हैं? हार्दिक का संघर्ष जारी है. ऐसा लगता है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक ओवररेटेड ऑलराउंडर हैं.

इतना ही नहीं ऑल राउंडर का दर्जा प्राप्त हार्दिक के अहम मौकों पर गेंद बर्बाद करने के कारण अब तो उनके आउट होने तक की मिन्नत क्रिकेट फैंस करने लगे हैं.

all rounder हार्दिक पांड्या के लचर प्रदर्शन के कारण मीम्स की बाढ़.
गेंद बर्बाद करने के कारण फैंस अब all rounder हार्दिक पांड्या के आउट होने की मिन्नतें करने लगे हैं.

पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें – सौजन्य – ट्विटर

https://twitter.com/hashtag/hardikpandya

एक यूजर ने लगातार औसत प्रदर्शन करने के कारण हार्दिक पर तंज कसा है. ‘एक असफलता और सब भूल जाते हैं.’

पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें – सौजन्य – ट्विटर

https://twitter.com/MIUniverse_IPL/status/1419517564246392833

कुनाल नाम के यूजर ने पूछा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस वनडे टीम में क्या भूमिका निभाते हैं? साथ ही योगदान गिनाए हैं कि, बल्ले से योगदान नहीं, ओवरों का अपना कोटा डालने में सक्षम नहीं, विकेट नहीं, रन लीक करते हैं. फिर निष्कर्ष निकाला है कि; कुल मिलाकर बेकार. पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें – सौजन्य – ट्विटर

https://twitter.com/KunalDev11/status/1418644793366704129

इसी तरह इनके बड़े भाई का भी हाल है. बतौर ऑल राउंडर टीम में एक तरह से जगह कब्जाए बैठे क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का भी प्रदर्शन निचले दर्जे का कहा जा सकता है. कुल 5 वनडे में सर्वाधिक 58 नाबाद रनों के साथ क्रुणाल ने 130 रन बनाए हैं. 2 विकेट लिए हैं. क्रुणाल 19 ट्वेंटी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक नाबाद 26 रनों के साथ 124 रन ही जोड़ पाए हैं. 17 विकेट बड़े पांड्या को हासिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें – WTC Final 2021: ड्यूक बॉल (Duke Ball) भारत के सामने खड़ी करेगी ये परेशानी

गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट रहा. पांड्या ब्रदर्स को औसत से भी निचले दर्जे के प्रदर्शन के बावजूद बख्शी जा रही ऑल राउंडर की हैसियत और धड़ाधड़ मौकों के कारण उनकी काबिलियत पर सवाल उठ रहे हैं. उठें भी क्यों न क्योंकि पीढ़ी के पास कपिल देव, रॉबिन सिंह, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा जैसे धुरंधर ऑलराउंडर के प्रदर्शन की लंबी फेहरिस्त जो है.

यह भी पढ़ें – WTC Final: न्यूजीलैंड टीम में स्पेशल स्पिनर शामिल लेकिन ये खिलाड़ी बाहर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें.)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More