देश में गांधीवादी संस्थाओं पर हमले हो रहे, सोनिया ने CWC को लिखा पत्र
CWC Meeting: कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल न होने पर सोनिया गाँधी ने कांग्रेस कार्यसमिति को संदेश भेजा है. इसको लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया ” एक्स ” पर कांग्रेस ने सोनिया का संदेश साक्षा किया है.
मुझे खेद है कि मैं…
सोनिया गाँधी ने पत्र में लिखा कि, मुझे खेद है कि मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर आप सभी के साथ उपस्थिति नहीं हो पा रही हूँ. बता दें कि आज से ठीक 100 साल पहले इसी स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन आयोजित किया गया था. इसलिए यह उचित है कि, आप सभी गाँधी नगर में उपस्थिति हो. महात्मा गाँधी का अध्यक्ष बनना हमारी पार्टी और स्वतंत्रता आंदोलन के लिए एक महत्पूर्ण मोड़ था.
सोनिया गांधी ने दिया संदेश…
बैठक में कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने नेताओं को संदेश देते हुए कहा कि देश में महात्मा गांधी की विरासत को सत्ता पर बैठे लोगों से खतरे है. इन संगठनों ने कभी भी हमारी आज़ादी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी. उन्होंने गांधी का विरोध किया. उन्होंने एक जहरीला माहौल बनाया, जिसके कारण उनकी हत्या हुई. वे उसके हत्यारों का महिमामंडन करते हैं.
ALSO READ : UP: बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना…
उन्होंने कहा कि देश भर में विभिन्न स्थानों पर गांधीवादी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं. इसलिए यह भी उचित है कि इस बैठक को नवसत्याग्रह बैठक कहा जाए. उन्होंने बैठक में शामिल न होने पर खेद जताते हुए कहा कि मुझे खेद है, मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर आप सबके बीच उपस्थित नहीं हो सकी.
ALSO READ : क्या है शादी की सही उम्र ? जानें इसको लेकर क्या कहते है एक्सपर्ट….
मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर होगी चर्चा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव संगठन वेणुगोपाल ने कहा कि विस्तारित सीडब्ल्यूसी बैठक में देश में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और संविधान और इसके निर्माता, अंबेडकर पर भाजपा के कथित हमले पर चर्चा होगी.
वेणुगोपाल ने कहा कि देश के सामने आने वाले कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के बाद, कांग्रेस उन्हें संबोधित करने और संविधान पर भाजपा के कथित हमले का मुकाबला करने के लिए “स्पष्ट” विचारों के साथ सामने आएगी.