SL vs IND: वनडे सीरीज आज से, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका…

0

कोलंबो: टी- 20 में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार भारत लौट आए हैं. दूसरी ओर आज से खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित सेना पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच आज सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे से शुरू होगा. वनडे श्रृंखला का सीधा प्रसारण भी सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि मोबाइल फोन और लैपटॉप पर सोनी लिव पर यह मैच देखा जा सकता है.

टीम इंडिया के पास जीत का शतक लगाने का मौका …

बता दें कि भारतीय टीम के पास इस सीरीज में शतक लगाने का बेहतरीन मौका है. अभी तक अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दोनों देशों के बीच 168 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत के नाम 99 मैचों में जीत दर्ज है जबकि 57 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है. वहीं, दोनों टीमों के बीच अभी तक जहां एक मैच टाई रहा है वहीं 11 मैच बेनतीजा भी रहे हैं.

स्पिन के लिए मददगार है प्रेमदासा स्टेडियम की पिच…

बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट इतिहास में प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनर के लिए मददगार मानी जाती है. कहा जा रहा है कि इस पिच में जितना खेल बढ़ता रहता है उतना ही स्पिनरों को मदद मिलती रहेगी. इसके बावजूद पिच बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी मानी जाती है.

ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर …

कहा जा रहा है कि मिडिल ऑर्डर की शुरुआत श्रेयस अय्यर के साथ हो सकती है. इसके बाद नंबर पांच पर केएल राहुल नज़र आ सकते हैं. ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को वनडे सीरीज़ में तरजीह दी जा सकती है. इसके बाद रियान पराग नंबर 6 पर नज़र आ सकते हैं. भारत के लिए टी20 में डेब्यू कर चुके रियान पराग का वनडे में डेब्यू भी हो सकता है. पराग ने टी20 सीरीज़ में शानदार ऑलराउंड क्षमता दिखाई, जिसके मद्देनज़र उन्हें वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है.

वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल सातवें नंबर पर दिख सकते हैं. इसके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर के रूप में नज़र आ सकते हैं. दूसरी ओर पेस बॉलिंग में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद की तिकड़ी दिखाई दे सकती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने वायनाड त्रासदी पर व्यक्त की संवेदना…

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI: चरिथ असालंका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, कुसल मेंडिस(विकेटकीपर), महीष तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, अकिला धनंजय और असित फर्नांडो.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More